शनिवार, 13 सितंबर 2025

31 अगस्त रविवार से शुरू हुआ महालक्ष्मी व्रत 14 सितंबर रविवार को समापन होगा

आज के समय में कौन लक्ष्मी नहीं चाहता लक्ष्मी यानी धन आज पल- पल पर मनुष्य की जरूरतें पूरी करने आवश्यक हो गई  है।

हर कोई धन के माध्यम से अपने जीवन को सहज बनाकर रखना चाहता है।

इसी के लिए महालक्ष्मी व्रत हर साल आता है।

 वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस साल महालक्ष्मी व्रत का आरंभ भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि 31 अगस्त रविवार से होकर 14 सितंबर रविवार को इसका समापन होगा।


जैन ने कहा यह व्रत 15 या 17 दिनों का तिथियों के क्षय या वृद्धि होने से होता हैं इस बार आश्वनी कृष्ण सप्तमी का क्षय होने से 15 दिनों के व्रत है। इन व्रतों के करने से धन,समृद्धि एवं वैभव प्राप्त करने महालक्ष्मी जी को प्रश्न करने के लिए किया जाता है।इस के करने से मनुष्य की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और मां लक्ष्मी जी की कृपा से घर में धन धान्य का भंडार भरा रहता हैं।

महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन विधि विधान से लक्ष्मी जी का पूजन करें सबसे पहले स्नान आदि करके पूजा स्थल की सफाई करें गंगाजल छिड़क कर  साफ चौकी पर लाल कपड़े बिछाकर मां लक्ष्मी जी का मूर्ति का या फोटो को स्थापित करके गणेश जी का पहला पूजन करें उसके बाद नवग्रह का पूजन करें फिर मां लक्ष्मी को पंचामृत से स्नान करा कर कलश में हल्दी,अक्षत, कमलगट्टा डालकर उस पर नारियल रखकर ,चुनरी लपेटकर स्थापित करें महालक्ष्मी जी का श्रृंगार करें और पूजा में 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें पूजा में कमल , दुर्वा, अक्षत, रोली, धूप- दीप, फल, मिठाई, दक्षिणा आदि  चढ़ाए अंत में लक्ष्मी जी की आरती करें।

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

LNIPE ग्वालियर में फैकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन

 

ग्वालियर । लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर में फैकल्टी डवल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय " Research Projects: Need & Scope" रहा, जिसमें मुख्य वक्ता संस्थान की कुलपति प्रोफेसर कल्पना शर्मा रहीं

कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों को शोध परियोजनाओं के लेखन, फंडिंग एजेंसियों में प्रस्तुतिकरण तथा संस्थान की मान्यता (NAAC) में शोध की भूमिका से अवगत कराना था। इसमें बताया `गया कि शोध प्रकाशन, पेटेंट, नवाचार और पुरस्कार न केवल शिक्षकों की व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाते हैं, बल्कि संस्थान की शैक्षणिक रैंकिंग और नेक स्कोर में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ।

संस्थान की ओर से यह भी साझा किया गया कि शोध एवं परामर्श को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें संगठनों के साथ MoUs, सामुदायिक सहभागिता, शोध उद्मियता, MDME से जुड़ाव, एंडोमेंट फंड नीति ओर NCC/NSS जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन शामिल है।
यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों को शोध परियोजनाओं में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने ती संसीन की शोध क्षमता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम का आयोजन IQAC विभाग द्वारा किया गया जिसमें संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन IQAC विभाग के डायरेक्टर प्रो. जोसफ सिंह द्वारा किया गया।

प्रमुख सचिव ने संभाग में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

ग्वालियर 12 सितम्बर ।  हर घर को शुद्ध एवं पर्याप्त जल टोंटी के माध्यम से उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिये नल-जल योजना के तहत प्रदेश भर में कार्य किया जा रहा है। दिसम्बर 2025 तक सभी एकल नल जल योजनाओं को पूर्ण किया जाए। जहाँ पर भी पेयजल का स्त्रोत असफल है अथवा नहीं है वहाँ शीघ्र स्त्रोत निर्माण का कार्य करें। नल-जल योजनाओं के कार्य को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी नरहरि ने शुक्रवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में यह बात कही। 

होटल तानसेन के सभाकक्ष में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस के अंधवान, मुख्य अभियंता श्री आर एल एस मौर्य, मुख्य महाप्रबंधक जल निगम श्री पी के गुरु सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रमुख सचिव श्री पी. नरहरि ने समीक्षा के दौरान कहा कि नल जल योजना के तहत ग्वालियर एवं चंबल संभाग में और तेजी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। भिण्ड एवं मुरैना में अपूर्ण योजनाओं को तेजी के साथ पूर्ण किया जाए। दोनों संभाग में जहाँ भी एकल नल जल योजना का कार्य शेष रह गया है वहाँ पर 25 दिसम्बर 2025 तक योजना का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। 

12 सितम्बर 2025 शुक्रवार का पंचांग

 *समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग

*🌞सूर्योदय :-* 06:05 बजे  

*🟠सूर्यास्त :-* 18:28 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*⛱️ऋतु* :  शरदऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *आश्विन माह कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि* 09:58 बजे  तक फिर षष्ठी तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* भरणी नक्षत्र 11:58  बजे तक  फिर कृतिका नक्षत्र चलेगा 

    *योग* :- आज *व्याघात* है।

*करण*  :-आज *तैतिल* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक ,  भद्रा , गंडमूल नहीं है। 

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  10:44 बजे से 12:17

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11: 53 बजे से 12:43 बजे तक शुभ समय किन्तु प्रत्येक बुधवार अभिजीत मुहूर्त के समय राहु काल होने से अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* : -  षष्ठी  का श्राद्ध,

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-सिंह, चन्द्र मेष, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 

(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )

विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।

मो .9425187186, 9302614644

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

तालाब के किनारों पर घाट निर्माण की माँग

छतरपुर, 11 सितम्बर । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक अर्जुन कुमार ने ग्राम रैदासपुरा (बसरोही) (पंचायत एरोरा) के ग्रामीणों की समस्या को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए तालाब के किनारों पर घाट निर्माण की माँग की है।

अर्जुन कुमार (जिला संयोजक मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस) को ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का जल वे दैनिक उपयोग के लिए करते हैं, लेकिन किनारों पर उचित घाट न होने से आए दिन फिसलन के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। इस समस्या को देखते हुए संगठन ने जिला प्रशासन से शीघ्र घाट निर्माण कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

11 सितम्बर 2025 गुरुवार का पंचांग

 *समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग*

*आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻*

*🌞सूर्योदय :-* 06:05 बजे  

*🟠सूर्यास्त :-* 18:29 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*⛱️ऋतु* :  शरदऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *आश्विन माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि* 12:45 बजे  तक फिर पंचमी तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* अश्वनी नक्षत्र 13:57  बजे तक  फिर भरणी नक्षत्र चलेगा 

    *योग* :- आज *ध्रुव* है।

*करण*  :-आज *बालव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक ,  भद्रा नहीं , गंडमूल 13:57 बजे तक  है। 

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज दक्षिण दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  13:50 बजे से 15:24

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11: 53 बजे से 12:43 बजे तक शुभ समय किन्तु प्रत्येक बुधवार अभिजीत मुहूर्त के समय राहु काल होने से अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* : -  पंचमी  एवं भरणी का श्राद्ध,

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-सिंह, चन्द्र मेष, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 

(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )

विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।

मो .9425187186, 9302614644

बुधवार, 10 सितंबर 2025

जिन बैंकों का ऋण-जमा सीडी रेशियो ठीक नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई के लिये लिखें

ग्वालियर 10 सितम्बर ।  जिन बैंकों का ऋण-जमा अनुपात (सीडी रेशियो) ठीक नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिये राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति एवं वित्त आयोग को लिखें। बैंकों का दायित्व है कि धन जमा कराने से ज्यादा सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को कृषि, उद्यम एवं अन्य कार्यों के लिये ऋण उपलब्ध कराएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में लीड बैंक अधिकारी को दिए। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी बैंकों के समन्वयकों से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं में प्रकरणों की स्वीकृति एवं तेजी से ऋण वितरित करने के निर्देश भी दिए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागीय अधिकारियों को भी लक्ष्य के अनुसार डेढ़ गुने प्रकरण बैंकों में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के लिये कहा जिनके द्वारा कम मात्रा में प्रकरण भेजे गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि बैंकों से समन्वय बनाकर चैक लिस्ट तैयार करें। साथ ही चैक लिस्ट के अनुसार सभी पूर्तियां कर प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने हितग्राहियों को फोन लगवाकर ऋण वितरण की वास्तविक स्थिति जानी। 

बैठक में शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम एफएमई, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास व डॉ. भीमराव अम्बेडकर योजना, भगवान बिरसा मुण्डा व टंट्या मामा स्वरोजगार योजना तथा पशुपालन व मत्स्य पालन विभागों सहित अन्य विभागों की स्वरोजगारमूलक योजनाओं के तहत हुए ऋण वितरण की समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, जन सुरक्षा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन एवं आरआरसी व सर्फेसी वसूली की समीक्षा भी हुई। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सत्यम, लीड बैंक अधिकारी श्रीमती अमिता शर्मा, विभिन्न बैंकों के समन्वयक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। 

10 सितम्बर 2025 बुधवार आजा का पंचांग

 *समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग*

*🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे  

*🟠सूर्यास्त :-* 18:30 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*⛱️ऋतु* :  शरदऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *आश्विन माह कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि* 15:37 बजे  तक फिर चतुर्थी तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* रेवती नक्षत्र 16:02 बजे तक  फिर अश्वनी नक्षत्र चलेगा 

    *योग* :- आज *वृद्धि* है।

*करण*  :-आज *विष्टि* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक 16:02 बजे तक है  भद्रा 15:37 बजे तक, गंडमूल    है 

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  12:18 बजे से 13:51

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11: 53 बजे से 12:43 बजे तक शुभ समय किन्तु प्रत्येक बुधवार अभिजीत मुहूर्त के समय राहु काल होने से अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* : -  तृतीया एवं चतुर्थी का श्राद्ध,

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-सिंह, चन्द्र मीन, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 

(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )

विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।

मो .9425187186, 9302614644

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

9 सितम्बर 2025 मंगल वार आजा का पंचांग

 समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग

*🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे  

*🟠सूर्यास्त :-* 18:32 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*⛱️ऋतु* :  शरदऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *आश्विन माह कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि* 18:28 बजे  तक फिरतृतीया तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 18:06 बजे तक  फिर रेवती नक्षत्र चलेगा 

    *योग* :- आज *गंड* है।

*करण*  :-आज *तैतिल* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक है  भद्रा 18:29 बजे से, गंडमूल 18:07 बजे से   है 

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में है।

☄️ *दिशाशूल* : आज उत्तर दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  15:25 बजे से 16:59

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11: 54 बजे से 12:45 बजे तक शुभ समय किन्तु प्रत्येक बुधवार अभिजीत मुहूर्त के समय राहु काल होने से अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* : द्वितीया का श्राद्ध,

*मुहूर्त* :-  कोई नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-सिंह, चन्द्र मीन, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 

(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )

विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।

मो .9425187186, 9302614644

सोमवार, 8 सितंबर 2025

खजुराहो–नई दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकासपरिषद ने रेल मंत्री को भेजा पत्र

 छतरपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर खजुराहो–नई दिल्ली के बीच सीधी मेल/एक्सप्रेस रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग की है।

परिषद के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी इंजी. राहुल अहिरवार ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र (छतरपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, ललितपुर) से बड़ी संख्या में श्रमिक आजीविका हेतु दिल्ली व अन्य महानगरों की ओर पलायन करते हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र से केवल एक ट्रेन (खजुराहो–कुरुक्षेत्र) उपलब्ध है, जिसमें अत्यधिक भीड़ रहती है।

परिषद ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि—

खजुराहो विश्व धरोहर स्थल है, जहाँ प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं।

बागेश्वर धाम, दुरियागंज (छतरपुर) आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुँचते हैं।

परिषद का कहना है कि खजुराहो–नई दिल्ली रेल सेवा प्रारंभ होने से प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं सभी को सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्रीय विकास को गति प्राप्त होगी।


रविवार, 7 सितंबर 2025

7 सितम्बर 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:03बजे  

*🟠सूर्यास्त :-* 18:34 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*⛱️ऋतु* :  शरदऋतु 

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि* 23:38 बजे  तक फिर प्रतिपदा तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* शतभिषा नक्षत्र 21:40 बजे तक  फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र चलेगा 

    *योग* :- आज *सुकर्मा* है।

*करण*  :-आज *विष्टि* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक है  भद्रा 12:43 तक गंडमूल नहीं  है 

*🔥अग्निवास*: आज आकाश में  है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पश्चिम दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  17:00 बजे से 18:34

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 11: 54 बजे से 12:45 बजे तक शुभ समय किन्तु प्रत्येक बुधवार अभिजीत मुहूर्त के समय राहु काल होने से अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* : भाद्रपद पूर्णिमा,सत्यनारायण व्रत,खग्रास चन्द्र ग्रहण,महालय श्राद्ध  प्रारंभ,पूर्णिमा का श्राद्ध

*मुहूर्त* : कोई नहीं 

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-सिंह, चन्द्र कुंभ, मंगल-कन्या, बुध-सिंह, गुरु-मिथुन, शुक्र-कर्क, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 

(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )

विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।

मो .9425187186, 9302614644

Featured Post

हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया

 छतरपुर । हर घर कांग्रेस का सदस्य अभियान का छठा दिन : कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर सदस्यता दिलाने का कार्य किया  इस अवसर पर जिला संयोजक अर्जुन...