बुधवार, 30 सितंबर 2020

आने वाली समस्याओं पर नहीं बल्कि उनके समाधान पर ध्यान केन्द्रित करें- मुनिश्री


ग्वालियर। जिस कार्य से आपको भय लगता हो, वह कार्य सबसे पहले प्रारंभ करें।जहां बुलंद इरादे हैं, कुछ करने की तमन्ना है, वहां मंजिल सरल हो जाती है और ईश्वरीय मदद भी मिलती है। व्यक्ति को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानना चाहिए। किसी क्षेत्र में जब व्यक्ति बार-बार असफल होने लगता है तो वह हार मान लेता है और विमुख होकर दूसरे व्यवसाय की तलाश करता है लेकिन साहसी कभी हारता नहीं। सूझबूझ से सफलता प्राप्त कर लेता है। यह विचार मुनिश्री प्रतीक सागर ने सोनागिर स्थित आचार्यश्री पुष्पदंत सागर सभागृह में संबोधित करते हुए कही!


मुनिश्री ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले अपने आपसे कहिए मैं यह कार्य कर सकता हूं और कार्य करके ही रहूंगा। अपनी मनोदशा को सकारात्मक बनाएं। कार्य के प्रति पूर्ण विश्वास होना चाहिए। समर्पण के साथ प्रयत्न करें, सफलता अवश्य मिलेगी। हिम्मत न हारिए, भूलिए न राम को, इस युक्ति को याद रखें। भय हमारी प्रगति का गला घोंट देता है अतः भय से बचें। अपने आपको सकारात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित करें। मुनिश्री ने कहा कि अति साहस के उद्वेग से बचें। निराशाजनक विचारों से बचें, क्योंकि जीवन में बाधाएं हीन भावनाओं से ही आती हैं। दृढ़ता साहस एवं पराक्रम से असंभव भी संभव हो जाता है। रास्ते में आने वाली समस्याओं पर नहीं बल्कि उनके समाधान पर ध्यान केन्द्रित करें।


1 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि :- 
आज का दिन शुभ रहेगा। लंबे समय से फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। खिलाडिय़ों के लिए समय अच्छा रहेगा। कारोबार में लाभ मिलेगा और नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी। काम ज्यादा होने से ऑफिस में ज्यादा समय देना पड़ेगा। अपने ज्ञान से दूसरों को काफी प्रभावित करेंगे। परिवार वालों के साथ समय बिता सकते हैं। इससे आपको काफी प्रसन्नता की अनुभूति होगी और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।


वृषभ राशि :- 
कारोबारियों के लिए आज का दिन शुभ है। प्रॉपर्टी में निवेश अच्छा रहेगा। धनलाभ के नए रास्ते खुलेंगे। व्यापार-धंधे में अच्छा लाभ मिलने के योग हैं। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। यह यात्रा परिजनों या दोस्तों के साथ भी कर सकते हैं। इस यात्रा में काफी अच्छे अनुभव मिलेंगे, जिन्हें हमेशा याद रहेंगे। परिवार का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। खान-पान में सावधानी बरतें।


मिथुन राशि :-
 आज का दिन सामान्य रहेगा। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। परिजनों और मित्रों की मदद से धनलाभ की प्राप्ति होगी। रोजगार मिलने संबंधी खुशखबरी मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। किसी सामाजिक समारोह में भाग ले सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों से सावधान रहें। वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। यात्रा पर जाने से बचना होगा और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।


कर्क राशि :-
 आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आफिस में तरक्की मिल सकती है। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। लेकिन अनावश्यक खर्च भी अधिक रहेगा। कहीं घूमने जा सकते हैं। परिवार वालों के साथ पिकनिक पर भी जा सकते हैं और आफिस के काम से विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। परिवारजनों से दिल की बात साझा कर सकते हैं। अनावश्यक चीजों को खरीदने से बचें, व्यर्थ में पैसे व्यय होंगे।


सिंह राशि :- आज का दिन शुभ रहेगा। आपका रुझान धार्मिक कार्यों की अधिक रहेगा। अध्यात्म में लगाव बढ़ सकता है। दूसरों के साथ बड़ी ही विनम्रता के साथ पेश आएंगे, जिससे स्वभाव में स्वयं भी बदलाव महसूस करेंगे और नया अनुभव भी मिलेगा। आर्थिक प्रयोजन के लिए किये कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार के लोगों से काम में सहयोग मिलेगा। अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखकर कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी और सभी काम पूरे होंगे।


कन्या राशि :- 
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। संपत्ति के मामले में बड़े फैसले हो सकते हैं। कारोबार में धन लाभ होगा। जो बेरोजगार चल रहे हैं, उनके लिए नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। वे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। इस दौरान किसी दोस्त से बिगड़े हुए रिश्ते भी सुधार सकते हैं। इस मुलाकात में पुरानी यादों को साझा कर सकते हैं। ध्यान आध्यात्म की तरफ रूझान बढ़ेगा। यात्रा पर जाने से बचें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


तुला राशि :- 
आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ मिलेगा। विदेश यात्रा का योग बन सकता है। नौकरी में तरक्की के योग हैं। अधिक परिश्रम करने से थकान महसूस करेंगे। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। नये कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं। वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखें, अन्यथा बेवजह विवाद में फंस सकते हैं। यात्रा सुखद होगी। मांगलिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।


वृश्चिक राशि :- 
आज का दिन अच्छा रहेगा। पिता के कारोबार में सहयोग करेंगे। आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। पारिवारिक रिश्ते मजबूत बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोग किसी सामाजिक कार्य में हिस्सा लेंगे। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। मेहनत से किये कार्यों में सफलता मिलेगी। दूसरों का समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। अपना निर्णय काफी सोच-समझकर लें। आपके फैसले से कई लोगों का भला हो सकता है। सोचे हुए सभी कार्य पूरे होंगे।


धनु राशि :-
 आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा होने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। कृषि से जुड़े लोगों को अच्छा फायदा होगा। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस यात्रा से मानसिक रूप से शांति मिलेगी। अपनों के साथ अपनी पुरानी यादें साझा करेंगे, जिससे सुखद अनुभूति महसूस करेंगे। करियर की नई शुरुआत होने के योग बनेंगे। कसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। नए लोगों से मिलने से फायदा होगा।


मकर राशि :-
 आज का दिन सामान्य रहेगा। आय की तुलना व्यय की मात्रा अधिक रहेगी। कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, ये समस्याएं छोटी-छोटी होंगी, ऐसे में आप खुद को मानसिक रूप से शांत रखने का प्रयास करें। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा हानि हो सकती है। जो भी काम करें, मेहनत से करें, सफलता अवश्य मिलेगी। जीवनसाथी के साथ बातचीत में थोड़ी नरमी बरतें। सूझ-बूझ से काम लेने से आर्थिक मसले हल होंगे।


कुम्भ राशि :-
 आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबारियों को लाभ मिलेगा। नौकरी में तरक्करी हो सकती है। उच्च अधिकारियों और सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मेहनत से किये प्रयासों में सफलता हासिल होगी। नये लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा और काम में सफलता मिलेगी। किसी पुराने दोस्त के मिलने से मन में उत्साह बना रहेगा, पुरानी यादें ताजा होंगी। व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन जरूरी है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा पर जाने से बचें।


मीन राशि :- 
आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्य में सफलता भी मिलेगी। कारोबारियों को धनलाभ होगा और आय के नए स्रोत मिलेंगे। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। आय में वृद्धि से मन प्रसन्न रहेगा। कोई अनचाही समस्या सामने आ सकती है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं। अपनी समस्या के समाधान के लिए दोस्तों से मदद मांग सकते हैं। दोस्तों से भरपूर मदद मिलेगी। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक आयोजन कर सकते हैं।


इन आठ नियमों में 1 अक्टूबर से हो रहा है बदलाव

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजें बदलने वाली है. इनमें से कई नियम ऐसे हैं जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है. देश में 1 अक्टूबर से अनलॉक-5  की भी शुरुआत हो रही है. 1 अक्टूबर से मोटर वाहन नियम, रसोई गैस, उज्जवला योजना, बैंकिंग समेत कई नियम बदल रहे है. ऐसे में जरूरी है कि आप इनके बारे में पहले से ही जान लें. आइए जानते हैं कि 1 अक्टूबर  से क्या-क्या बदलने वाला है…


ड्राइविंग लाइसेंस -RC रखने की टेंशन खत्‍म!
गाड़ी चलाते समय साथ में RC और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्‍युमेंट की हार्ड कॉपी रखने की टेंशन अब खत्‍म होने वाली है. अब आप वीइकल से जुड़े इन डॉक्‍युमेंट्स की सिर्फ वैलिड सॉफ्ट कॉपी लेकर गाड़ी चला सकते हैं. जांच के दौरान ये पूरी तरह मान्‍य होंगे. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियम 1989 में किए गए ऐसे विभिन्न संशोधनों की अधिसूचना जारी कर दी है, जो 1 अक्‍टूबर से लागू हो जाएंगे. सरकार ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2020 से ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान सहित वाहन से जुड़े तमाम दस्तावेज का रखरखाव एक आईटी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा l



ड्राइविंग के दौरान कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन नियम 1989 में किए गए संशोधनों के अनुसार, ड्राइविंग के दौरान रूट देखने के लिए अब आप मोबाइल का भी इस्‍तेमाल कर सकेंगे. 1 अक्‍टूबर से ये नियम लागू हो जाएंगे. हालांकि मोबाइल या अन्य हैंड हेल्ड डिवाइस का इस्तेमाल सिर्फ रूट देखने के लिए किया जाएगा. इस दौरान अगर आप मोबाइल से बात करते पाए गए तो आप के ऊपर 1 हजार से 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है l  


अब पुरानी मिठाई नहीं बेच सकेंगे दुकानदार!
1 अक्टूबर से बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों के इस्तेमाल की समय सीमा अब कारोबारियों को बतानी होगी. कितने समय तक उसका इस्तेमाल ठीक रहेगा उसकी समयसीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को देनी होगी. खाद्य नियामक ने इसे अनिवार्य किया है. खाद्य नियामक एफएसएसएआई (Food Safety and Standards Authority of India-FSSAI) ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों के तहत खाद्य व्यवसाय संचालकों के लिए 1 अक्टूबर से खुली मिठाइयों पर इस्तेमाल करने की उचित समय सीमा प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है. FSSAI ने इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को पत्र लिखा है.


रसोई गैस की कीमतों में हो सकती है कमी
हर महीने की शुरुआत में सरकारी कंपनियां रसोई गैस और प्राकृतिक गैस के दाम को रिवाइज करती है. पिछले महीने यानी सितंबर में 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी. उम्मीद है कि अक्टूबर में भी रसोई गैस के दाम घट सकते हैं.


फ्री नहीं मिलेगा रसोई गैस का कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है. रोना संक्रमण की वजह से पहले ही केंद्र सरकार ने पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) की तारीख को अप्रैल से सितंबर तक बढ़ा दिया था. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं तो बिना समय गंवाए 30 सितंबर से पहले की आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें और उसे नजदीकी गैस डीलर के पास जमा करवा दें.


विदेश पैसा भेजने पर लगेगा टैक्स
केंद्र सरकार ने विदेश पैसे भेजने पर टैक्‍स वसूलने से जुड़ा नया नियम बना दिया है. अगर आप विदेश में पढ़ रहे अपने बच्‍चे के पास पैसे भेजते हैं या किसी रिश्‍तेदार की आर्थिक मदद करते हैं तो रकम पर 5 फीसदी टैक्‍स कलेक्‍टेड एट सोर्स (टीसीएस) का अतिरिक्‍त भुगतान करना होगा. फाइनेंस एक्ट, 2020 के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिबरलाइज्‍ड रेमिटेंस स्‍कीम (LRS) के तहत विदेश पैसे भेजने वाले व्‍यक्ति को टीसीएस देना होगा.


सरसो तेल में मिलावट पर रोक
उपभोक्ताओं को 1 अक्टूबर से अब सरसों का शुद्ध  तेल मिलेगा. सरकार ने सरसों तेल में किसी अन्य तेल की मिलावट पर रोक लगा दी है. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा सरसों तेल में मिलावट पर लगाई गई रोक 1अक्टूबर से लागू होगी. विशेषज्ञ बताते हैं कि सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरसों उत्पादक किसानों को भी फायदा होगा. बता दें कि सरसों तेल में चावल की भूसी यानी राइस ब्रान तेल, पाम तेल या अन्य किसी सस्ते खाद्य तेल की मिलावट की जाती है l


टीवी खरीदना हो सकता है महंगा
1 अक्टूबर से टेलीविजन खरीदना भी महंगा हो जाएगा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, केंद्र सरकार सरकार ने टीवी के विनिर्माण में उपयोग होने वाले ओपन सेल के आयात पर 5 फीसदी सीमा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने एक साल की छूट दी थी, जो 30 सितंबर को खत्म हो रही है l


154 नए संक्रमित सामने आए

ग्वालियर l जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बरप रहा है। इसी के चलते फिर से संक्रमण के चपेट में आकर चार मरीजों की मौत हुई है। इसमें ग्वालियर के तीन व भिण्ड का एक शामिल जबकि 154 नए संक्रमित मिले हैं। डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय (47) को कोरोना होने के चलते गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को उनकी मौत हुई। इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में भर्ती उपनगर ग्वालियर निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मीनारायण व भिंड के यदुनाथ नगर निवासी 30 वर्षीय सरिता दिवाकर की मौत सुपर स्पेशलिटी में उपचार के दौरान हुई। जबकि अनाज मंडी किला गेट निवासी 55 वर्षीय विक्रम सिंह ने भी कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इन मौतों को मिला कर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 182 पहुंच गई है। उधर मंगलवार को विभिन्न लैबों से आई जांच रिपोर्ट में 154 नए संक्रमित सामने आए। इसमें गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के वायरोलॉजिकल लैब में 95, जयारोग्य के रेपिड एंटीजन किट में 4, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 34 तथा प्राइवेट लैब में 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में संक्रमितों का आंकडा 10674 पहुंच गया है।


सिंधिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि और भजन संध्या आज


ग्वालियर l  स्व माधवराव सिंधिया की 19वीं पुण्यतिथि पर बुधवार 30 सितंबर को पुष्पांजलि एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्मा महाराज की छतरी स्थित स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थल पर सुबह 9 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।तत्पश्चात सायं 5 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक राकेश जैन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वरिष्ठ नेता बाल खांडे, रामबरन सिंह गुर्जर, किशन मुदगल, सुरेंद्र शर्मा, इस्माइल ए.  खान पठान, नवीन परांडे, गुडु वारसी, उमाशंकर सोनी, रामनारायण मिश्रा आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।


 एलएनआईपीई के कुलपति प्रो. दुरेहा को नहीं मिली सेवावृद्धि

ग्वालियर l लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान एलएनआईपीई के कुलपति  प्रो. दिलीप दुरेहा को आखिरकार सेवावृद्धि नहीं मिल पाई और उनका कार्यकाल पूरा हो गया। वह पिछले पांच साल से विवि के कुलपति थे और कोरोना काल में छह महीने की सेवावृद्धि के प्रयास में लगे थे। लेकिन खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया।


उनका कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को संस्थान में विदाई समारोह हुआ औरशिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। वहीं संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस. मुखर्जी को कुलपति का प्रभार सौंपा गया है।


 


कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार को जिताने की अपील


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में किया गया। जिसमें उपस्थित नेताओं ने ग्वालियर पूर्व के प्रत्याशी डॉ सतीश सिंह सिकरवार को जिताने की अपील की।नेताओं ने कहा कि जिस तरह वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस जीती थी उसी तरह इस बार भी कांग्रेस का ही परचम लहराया जाएगा।


प्रत्याशी डॉ सिकरवार ने कहा कि ग्वालियर पूर्व की जनता के मान-सम्मान के प्रति दढ कार्यकर्ताओं संकल्पित हूं। कमलनाथ की सरकार बनने पर इस क्षेत्र को सौगातें मिलेंगी। बैठक में वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन नागौरी, देवेंद्र शर्मा, महाराज सिंह पटेल, इब्राहिम खां पठान, मितेंद्र दर्शन सिंह, कृष्णराव दीक्षित, चतुर्भुज धनौलिया, हेवरन सिंह कंसाना, सुरेंद्र यादव, गीता पूर्व गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


मंगलवार, 29 सितंबर 2020

कैबिनेट की बैठक: पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक ली। राज्य सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी है। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट की ब्रीफिंग की। बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है।
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि जो संवैधानिक दर्जा केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को दिया है वहीं दर्जा राज्य सरकार देगी। इसमें एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और तीन सदस्य होंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने पिछड़ा वर्ग की कभी इतनी चिंता नहीं की। पिछली सरकार ने 27 फ़ीसदी आरक्षण देने का झुनझुना पिछड़े वर्ग को पकड़ आया था, लेकिन पूरा नहीं किया। मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के क्रियान्वयन के अनुसमर्थन का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसके आलवा स्वास्थ्य सेवाओं के अध्ययन के लिए भी कैबिनेट ने महत्वपूर्ण प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। वहीं गोहद में सिविल अस्पताल बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। परिवहन निगम में कार्यरत कर्मचारियों के मासिक वेतन भुगतान के प्रस्ताव का अनुमोदित किया गया। साईंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट को भूमिगत पाइप लाइन केबल डक्ट बिछाने के लिए अनुज्ञप्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। वहीं सरकार के घोषणा अनुरूप सभी पटवारियों को लैपटॉप प्रदान करने का प्रस्ताव पर मंजूरी मिली गई। आसन बैराज मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति का प्रस्ताव किया गया है।


Highlights of Mann Ki Baat September 2020


शांतिपूर्ण मतदान के लिये केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की जायेंगी -एसपी सांघी


ग्वालियर। ग्वालियर जिले में रिक्त हुये 3 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक निर्विघ्र्र उप चुनाव हेतु पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक व्यवस्था की है। शांतिपूर्ण मतदान के लिये केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 20 कंपनियां तैनात की जायेंगी। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस बल भी अलग से तैनात रहेगा। 

उक्त जानकारी आज सायं कलेक्ट्रेट में जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने दी। सांघी ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि ग्वालियर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में बने टोटल मतदान केन्द्र 1188 में से 314 मतदान केन्द्र संवेदन शील श्रेणी में हैं। इसमें 874 सामान्य मतदान केन्द्र हैं। सांघी ने बताया कि पुलिस निर्वाचन की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व निर्विघ्र्र संपन्न कराने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। हमने विधानसभा क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने व असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। 

जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। सांघी ने बताया कि पुलिस इन तीनों विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा में फ्लैग मार्च भी निकालेगी। इसके अलावा पुलिस बल की संख्या बढाने के लिये अन्य विभागों से अधिकारियों को लेकर उन्हें एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकार) का दर्जा दिया जायेगा। 

सांघी ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं संपूर्ण जिले में लायसेंसी हथियार भी जमा कराने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 70 प्रतिशत से अधिक हथियार जमा कराये जा चुके हैं। इस मौके पर जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम किशोर कान्याल ,एडीशनल कलेक्टर आशीष तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे , प्रशिक्षु आईपीएस मोतीउर रहमान, एसडीएम अनिल बनवारिया आदि उपस्थित थे।  

निगम अमले ने बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की 


ग्वालियर |निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर निगम के अमले द्वारा शहर में लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। 


 उप चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू ,चुनाव आयोग के परिपालन में होंगे चुनाव - कलेक्टर

नामांकन नौ से भरे जायेंगे, मतदान 3 नवंबर को,3 विधानसभा क्षेत्रों में 830360 मतदाता डालेंगे वोट 



ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनावों की घोषणा के साथ ही जहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं उप चुनावों को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी करना शुरू कर दी है। उप चुनावों के लिये 9 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं कोविड को लेकर कई तैयारियां भी अलग से उप चुनावों में चुनाव आयोग के परिपालन में की जा रहीं है। 
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा के लिये चुनाव होगा। इसके लिये जहां ग्रामीण क्षेत्र में डबरा और भितरवार और शहरी क्षेत्र में नगरीय निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और 19 अक्टूबर को नाम वापस हो सकेंगे। मतदान तीन नवंबर को होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि उप चुनावों में 01-01-2020 को आधार मानकर मतदाता वोट डाल सकेंगे। ईवीएम भी 300 प्रतिशत एक्सिस हैं। वोट वोटर कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर डाले जा सकेंगे वहीं वोटर कार्ड नहीं होने पर 11 अन्य दस्तावेजों से वोट डाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुये पूरी प्रक्रिया के दौरान मास्क लगाना होगा। साथ ही सेनेटाइजेशन भी जरूरी होगा। इसके लिये अलग से हेल्थ अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। चुनाव में प्रत्याशी ऑन लाइन भी फार्म भर सकेंगे। वहीं दो लोगों के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों पर एक हजार मतदाता ही मतदान करसकेंगे। वहीं अधिक होने पर मतदान केन्द्र की संख्या बढाई जायेगी। मतदान पार्टी को तीन दिन पहले बता दिया जायेगा कि उन्हें कहां मतदान कराने जाना है। कोविड को देखते हुये 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। मतगणना स्थल एमएलबी के ए ब्लॉक को लेने के लिये शासन की तरफ से पत्र भेज दिया गया है। जनसभा के लिए भी स्थान चयनित कर लिये हैं। जनसभाएं चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार होंगी। मतदान के लिए 1188 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कलेक्टर ने बताया कि ग्वालियर के तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 8,30,630 मतदाता वोट का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 15 ग्वालियर में 2,88,81 वोटर , ग्वालियर पूर्व में 3,14,511 तथा डबरा में 2,28,011 वोटर वोट कर सकेंगे। पत्रकार वार्ता में एडीशनल कलेक्टर आशीष तिवारी, एडीएम किशोर कान्याल भी मौजूद थे। 


 


दिगौड़ा गाँव मे बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी

टीकमगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट 
टीकमगढ़ l (दिगौड़ा) ग्राम वीरऊ मे एक 8 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से पूरे गाँव मे सनसनी का माहौल बना हुआ है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम वीरऊ मे एक 8 वर्षीय बच्चे आमिर खान पिता का नाम नसीब खान बताया जा रहा है इस बच्चे का शव वीरऊ ग्राम के स्कूल ओर अस्पताल के बीच मिला सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह बच्चा शाम 6:00 बजे से गायब था जिसे परिवार बाले तथा ग्रामबासी तलाश कर रहे थे लगभग 9:30 बजे देर रात को आमिर का शव पूरने स्कूल ओर अस्पताल के बीच एक बेड़ा है उसमे पाया गया म्रतक आमिर के दोनों हाथो तथा दोनों पैरो एवं गर्दन को रस्सी से बांधा गया है जो हत्या को प्रदर्शित करता है आमिर के परिजनो के अनुसार बच्चे की हत्या हुई है जब इसकी सूचना दिगौड़ा पुलिस को दी गई तो दिगौड़ा पुलिस मौके पर पहुची घटना की जांच मे जुटी हुई है l


 


कुशवाहा समाज महासभा ने धरना देकर सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर ।  आज कलेक्ट्रेट परिसर में ओबीसी महासभा के संभागीय अध्यक्ष मोती पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम धरना  एवं बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिला सतना मध्य प्रदेश के थाना शाहपुर के प्रभारी टीआई विक्रम पाठक ने  लॉक अप मैं बंद युवक राजपति कुशवाहा को पूछताछ के दौरान अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी इस विषय को लेकर जिला सागर कुशवाहा समाज महासभा के लोगों ने दोषियों के विरुद्ध पुलिस थाना में पदस्थ  कर्मचारियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराने  के लिए ज्ञापन दिया गया ।



मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे


चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की मंगलवार को घोषणा कर दी। मतदान तीन नवंबर को होगा। चुनाव की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक एक जनवरी 2020 की मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे। मतदाताओं को आधार कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, हेल्थ इंश्योरेंस के स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों के आधार पर मतदान करने की अनुमति होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता भी लागू हो गई है।
इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को डाक मतपत्र की सुविधा दी जाएगी। ऐसे मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित और संदिग्ध को भी डाक मतपत्र दिया जाएगा। मतदानकर्मी, ऐसे मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र लेकर आएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। चुनाव में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
उम्मीदवार कोरोना पॉजिटिव तो नहीं कर पाएंगे प्रचार
चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई उम्मीदवार कोरोना वायरस पॉजिटिव होता है तो उसे चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान उनके साथ प्रचार करने समर्थकों को भी अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा और क्वारंटाइन होना पड़ेगा। अब चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों को कोरोना से बचना होगा।
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के साथ गुजरात, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक सहित 56 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया है। उधर बिहार की एक लोकसभा सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नंबवर को होगी और इसी दिन बिहार चुनाव के भी परिणाम आएंगे।


पाइप लाइन फटने से क्षेत्र के लोगों को हुये नुकसान को लेकर लोगों ने मांगा मुआवजा

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर । आज सागर नगर पालिका निगम आयुक्त के समक्ष मुआवजा राशि की मांग  सागर नगर निगम क्षेत्र के के अंतर्गत पाइप लाइन फटने से क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान होगा मकानों की दीवारें व घरों में रखे खाने-पीने के सामान उपयोग की वस्तुएं खराब होने से नुकसान होने से मजदूर वर्ग बहुत परेशान नगर निगम प्रशासन से मांग है की शीघ्र अति शीघ्र प्रशासन की ओर से मुआवजा राशि प्रदान की जाए क्षेत्र के लोगों ने आज ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जांच एवं  सर्वे कार्य पहले किया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।


30 सितम्बर 2020 का राशिफल

मेष राशि 


मेष राशि वाले लोगों के रुके कामकाज गति पर आएंगे। वित्तीय योजनाएं बना सकते हैं, जिसका आपको आगे चलकर अच्छा फायदा मिलने वाला है। ज्यादातर आपके सभी कार्य समय पर पूरे होंगे। घर-परिवार का माहौल खुशनुमा रहने वाला है। आज आप किसी भी अनजान व्यक्ति के ऊपर अधिक विश्वास ना करें और ना ही उनकी बातों में आएं अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। आपको अपने क्रोध और उत्तेजना पर काबू रखना होगा। व्यवसाय अच्छा चलेगा। कोई लाभदायक समझौता मिलने की संभावना बन रही है। नौकरी के क्षेत्र का वातावरण अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों का जीवन सामान्य रूप से व्यतीत होने वाला है। आप पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप मत कीजिए। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन उत्तम रहेगा।



वृषभ राशि 


वृषभ राशि वाले लोगों के कामकाज की बाधाएं दूर होंगी। आप अपने निजी जीवन की समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। कामकाज में आपका ध्यान लगेगा। कुछ लोग आपकी तरक्की से जलन की भावना से आपकी आलोचना कर सकते हैं, इसलिए ऐसे लोगों से थोड़ा सतर्क रहें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार में फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। आज शारीरिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।


मिथुन राशि 


मिथुन राशि वाले लोगों को पिछले किए गए मेहनत का अच्छा फायदा मिलेगा। आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। आपको अपनी योग्यता और काबिलियत के अनुसार फल की प्राप्ति होगी। आर्थिक मामलों में आप भाग्यशाली साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। भविष्य में आपको भारी मुनाफा मिलने की संभावना बन रही है। घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेहत में सुधार आएगा। जीवनसाथी के सहयोग से आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है। आज आप शरीर में थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं।


कर्क राशि 


कर्क राशि वाले लोगों को संतान से संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। आज आप काफी खुश रहेंगे। घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ज्यादातर मामलों में आपको लाभ मिलने की स्थिति बन रही है। खर्चें कम रहेंगे। आमदनी अच्छी रहेगी। आप किसी नए कारोबार की शुरूआत कर सकते हैं। मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती बनी रहेगी। अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। आज आप बेवजह की टेंशन मत लीजिए अन्यथा मानसिक रूप से आप काफी हताश महसूस करेंगे और सर दर्द की भी परेशानी उत्पन्न हो सकती है।


सिंह राशि


सिंह राशि वाले लोगों को आज प्रभावशाली लोगों की सहायता मिलेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह आपके लिए वरदान साबित रहने वाला है। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। व्यापार से जुड़े हुए लोगों को कोई नया समझौता मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। आप हर कठिन परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैं। आपकी तेज बुद्धि किसी महत्वपूर्ण काम में काम आ सकती है। घर-परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से चल रहे मतभेद दूर होंगे। आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है।


कन्या राशि 


कन्या राशि वाले लोगों को अपनी मेहनत के दम पर अच्छी खासी सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। दूर संचार माध्यम से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। कार्य क्षेत्र में विस्तार होने की संभावना बन रही है, जिसका आपको अच्छा लाभ मिलने वाला है। व्यापार में आपको लाभदायक समझौते मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ छोटी-मोटी बातों को लेकर नोकझोंक होने की संभावना बन रही है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने संबंधों में तनाव मत आने दीजिए। गलत खानपान से आपको बचना होगा अन्यथा पेट से जुड़ी हुई परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।


तुला राशि 


तुला राशि वाले लोगों का मन धर्म-कर्म के कामों में अधिक लगेगा। आपको अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है। परिस्थितियों के अनुसार आपको खुद में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। अनजान लोगों की बातों पर जल्दी से भरोसा ना करें। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को मिला-जुला फायदा मिलेगा। प्राइवेट नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना बन रही है। कामकाज में अधिक व्यस्त होने के कारण आप अपने परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। जीवनसाथी आपका पूरा सहयोग देगा। किसी पुरानी बीमारी की वजह से आप थोड़े चिंतित रहेंगे।



वृश्चिक राशि 


वृश्चिक राशि वाले लोगों का आज का दिन सामान्य रहेगा। लेनदेन के कामों में आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है अन्यथा धन हानि होने की संभावना बन रही है। घर-परिवार की सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। किसी से भी बोलते समय आप अपने शब्दों पर ध्यान दीजिए। शब्दों का उचित प्रयोग करना बेहद जरूरी है। नकारात्मक विचार अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए। व्यापार की स्थिति में पहले से सुधार आ सकता है। नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नति मिलने की संभावना बन रही है। अचानक आर्थिक मुनाफा मिलने की संभावना है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। घर-परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के लोगों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन उत्तम रहेगा।



धनु राशि 


धनु राशि वाले लोग अपने कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात कर सकते हैं, जिससे आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी। आपका मन आज बेहद खुश रहने वाला है। कोर्ट कचहरी के मामले अगर चल रहे हैं तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। व्यापार के सिलसिले में किसी यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा के दौरान प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। व्यापार के क्षेत्र में आप सारे निर्णय खुद लीजिए, इससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा। अन्य लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। घर-परिवार के लोग आपके अच्छे स्वभाव से काफी खुश रहेंगे। पति-पत्नी के बीच चल रहे मतभेद दूर होंगे। प्रेम संबंधों में आपको शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


मकर राशि 


मकर राशि वाले लोगों का मन कामकाज में अधिक लगेगा। आपकी सोच सकारात्मक रहेगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आप किसी महत्वपूर्ण काम की परेशानी अपनी सूझबूझ से दूर कर सकते हैं। नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य में आपके द्वारा लिया गया फैसला फायदेमंद साबित हो सकता है। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। आपको लाभ मिल सकता है। अचानक सफलता के नए अवसर हाथ लग सकते हैं, इसलिए आप इसका भरपूर फायदा उठाएं। प्रेम और दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन थोड़ा नरम-गरम रह सकता है, इसलिए सेहत पर 


कुंभ राशि 


कुंभ राशि वाले लोगों का आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना बन रही है। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार से चल रहे मनमुटाव दूर हो सकते हैं। घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा। व्यवसाय की स्थिति में अच्छा खासा सुधार आ सकता है। पुराने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी के क्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। जीवनसाथी के बीच चल रही गलतफहमी दूर हो सकती है. विवाह योग्य लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।


मीन राशि 


मीन राशि वाले लोग व्यवसाय संबंधित सभी जिम्मेदारियों को ठीक प्रकार से पूरा करेंगे। सरकारी कामों में आपको अच्छा फायदा मिलेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको विजय हासिल होगी। अचानक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिससे घर-परिवार का माहौल खुशनुमा बनेगा। शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा। पैसा कमाने के बहुत से मार्ग हासिल हो सकते हैं। माता-पिता की सेहत में सुधार आएगा। पारिवारिक जीवन में सौभाग्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी। वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आज आपकी सेहत बेहतर रहेगी।


 


 


सुदामा चरित्र की शानदार प्रस्तुती दी हर्कनपुरा की बालिकाओ ने 

(टीकमगढ़ से ब्यूरो चीफ अजय कुमार)



टीकमगढ़-जनपद पलेरा की ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे श्रीमद भागवत पिछ्ले सात दिवस से शास्त्री जी श्रीऋषि कृष्ण जी के द्वारा अपनी मधुर वाणी से भक्तो को भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा था जहा गाँव के लोगो के अलावा क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या मै कथा सुनने के लिये आये और भक्ति रस का आनन्द लिया आज ग्राम हरकनपुरा की बालिकाओ के द्वारा कृष्ण-रुकमणी के विवाह का किरदार निभाने मे शानदार प्रस्तुती दी।इसी के साथ सुदामा चरित्र का भी शानदार किरदार निभाया जिसमे श्री कृष्ण अपने परम मित्र सुदामा को मिलने के लिये दौडे चले आये सुदामा चरित्र को देख कर लोगो के हृदय भर आये। सुदामा चरित्र मे कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन किया गया। लोगो ने सीख ली की मित्रता हो तो श्री कृष्ण और सुदामा जैसी हो।हमे किसी भी परिस्थिती मे अपना मन छोटा नही करना चाहिए।


इस सुदामा चरित्र के माध्यम से बालिकाओ के द्वारा यह संदेश दिया गया बालिकाओ की बाल लीला का सभी ने भरपूर आनन्द लिया।इसी प्रकार यदि पूरे ग्राम वासियो का सहयोग रहा तो अगले वर्ष भी श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा समस्त हरकनपुरा ग्राम वासियो की तरफ से कमेटी समिति ने कहा जिससे फिर अगले वर्ष भी इसी वर्ष की भाति कथा का आनन्द ले पायेगें इसके साथ ही जब व्यास जी महाराज श्री ऋषि कृष्ण जी की बिदाई की गई तब व्यास जी फूट फूट कर रोने लगे और कहा की आज मे अपने परिवार से बिछड़ रहा हू और कहा की आप लोगो ने मेरे द्वारा सुनाई गई कथा को आप लोगो ने सुना आप लोगो के बीच रहकर आपसे एक परिवार का नाता जुड़ गया व्यास जी के रोने से सभी भक्त भी रोने लगे और जाने के दुख को सहन करते हुए व्यास जी महाराज को बिदाई दी l


 न्याय देवता शनि देव आज 29 सितम्बर को सुबह 10 बजकर 40 मिनट वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं

कई जातकों के जीवन में चल रही बाधाएं कम होंगी,और उन्हें किस्मत का साथ मिलना आरंभ हो जाएगा


सितंबर का महीना कई ग्रहों के राशि परिवर्तन और चाल बदलने के लिहाज से काफी अहम रहा। अब सितंबर महीने की समाप्ति पर क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनि वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। ज्योतिष में शनि के राशि परिवर्तन और मार्गी या वक्री होने का विशेष महत्व होता है क्योंकि जब-जब शनि की चाल में परिवर्तन होता है तो इसका सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ता है। शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह माने गए हैं। शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए करीब ढ़ाई वर्षों का समय लेते हैं।


राहु-केतु के 18 महीने बाद राशि बदलने पर अब शनि 29 सितंबर, मंगलवार को सुबह 10 बजकर 40 मिनट वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। ज्योतिषशास्त्र में व्रकी का अर्थ उल्टा और मार्गी का अर्थ सीधी चाल चलना। वक्री अवस्था में ज्यादातर ग्रह नकारात्मक प्रभाव डालते हैं जबकि मार्गी होने पर जातकों के जीवन पर इसका प्रभाव सकारात्मक रूप से पड़ता है। ऐसे में 29 सितंबर से शनि की मार्गी चाल से कई जातकों के जीवन में चल रही बाधाएं कम होंगी और उन्हें किस्मत का साथ मिलना आरंभ हो जाएगा।
धनु, मकर और कुंभ राशि पर है साढ़ेसाती


 शनि की साढ़ेसाती धनु, मकर और कुंभ राशि पर है। शनि की साढ़ेसाती तीन चरणों में होती है। पहला, दूसरा और तीसरा। धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण है, मकर राशि पर दूसरा चरण और कुंभ राशि पर पहला चरण चल रहा है। 


 मिथुन और तुला  राशियों पर शनि की ढैय्या-
ज्योतिष गणना में शनि की ढैय्या भी को अशुभ माना जाता है। मौजूदा समय में मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। जन्म राशि से चैथे और आठवें स्थान पर गोचर करते हुए शनि की ढैया रहती है, जो ढ़ाई वर्ष तक चलती है यह भी जातक के लिए अति कष्टकारी रहती है।
शनि के मार्गी होने पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि- शनि का मकर राशि में मार्गी होना आपके भाग्य में बढ़ोतरी करेंगे। क्योंकि शनि का आपकी राशि में भाग्य के स्थान में वक्री से मार्गी हो रहे हैं।
वृष राशि- सुखद और शुभफल देने वाली यात्राओं में वृद्धि होगी। आपकी राशि के लिए शनि का मार्गी होना आपके के लिए धन वृद्धि में सहायक होगा।
मिथुन राशि- शनि का मार्गी होना आपके लिए बाधाएं दूर करने वाला और कार्यो में सफलता दिलाने वाला होगा।
कर्क राशि- शनि का मार्गी होना आपके लिए सेहत के मामले में चली आ रही परेशानियों से निजात दिलाएगा।
सिंह राशि - सिंह राशि के जातकों के लिए पांचवे भाव में शनि का मार्गी होना वैवाहिक और रोमांटिक जीवन में रिश्तों की सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाला रहेगा। इसके अलावा धन लाभ के नए अवसर बनेंगे।
कन्या राशि- कन्या राशि में शनि का मार्गी सुख के भाव में हो रहा है ऐसे में आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में अच्छे संकेत हैं। वहीं जो जातक नौकरी या बिजनेस में सलग्न हैं उनके लिए विशेष अवसर उनका इंतजार कर रहे हैं।
तुला राशि- आपको शनि कठिन परिश्रम करवाने के बाद ही उचित फल प्रदान करेंगे। भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने के संकेत हैं।
वृश्चिक राशि- तरक्की और धन लाभ के नए रास्ते मिल सकते हैं। ऐश्वर्य और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी।
धनु राशि- शनि के धनु राशि में मार्गी होने से आपको लाभ मिल सकता है। मार्गी शनि शुभ फल देते हैं। ऐसे में आपको सभी तरह के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। मार्गी शनि आपके लिए उन्नति का योग बना रहे हैं।
मकर राशि- मकर राशि शनि की राशि है। यह आपकी 12वें स्थान से वक्री से मार्गी हो रहे हैं। आपके लिए अच्छा संकेत है। भविष्य में धन लाभ, मान सम्मान और किस्मत का साथ मिलने के अच्छे  संकेत  हैं।
कुंभ राशि- मकर राशि के अलावा कुंभ को शनि का स्वामित्व मिला हुआ है। नौकरीपेशा जातकों के लिए शनि का मार्गी होना उनके के लिए लाभकारी रहेगा। अब से पुराने अटके हुए काम पूरे होंगे। धन लाभ मिलने की पूरी संभावना है।
मीन राशि- मीन राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना मिलाजुला परिणाम लाने वाला रहेगा।


तीन संक्रमितों की मौत, 87 नए मरीज भी सामने आए

ग्वालियर। जिले में भले ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी होना शुरू हुई हो। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही लगतार सामने आ रही है। सोमवार को जहां तीन संक्रमितों की मौत हुई, तो वहीं 87 नए मरीज भी सामने आए। तानसेन टॉकीज के पास छोटा बाजार निवासी 85 वर्षीय नारायणी अग्रवाल, मयूर नगर निवासी 90 वर्षीय हरीशंकर बांदिल व किलागेट निवासी 69 वर्षीय रामस्वरूप की मौत संक्रमण होने के चलते सुपर स्पेशलिटी में हुई है। इन मौतों को मिला कर जिले में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकडा 179 पहुंच गया है।


उधर गत दिवस रविवार को जिले में संचालित 22 फीवर क्लीनिकों में से 21 बंद होने के कारण नमूनों की संख्या बहुत कम रही। इसी के चलते गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब से सिर्फ 381 नमनों की ही जांच कीगई जिसमें 17 संक्रमित सामने आए। इसके अलावा जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 4, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 41 व प्राइवेट लैब में 25 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में गजाराजा चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 30 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, व मेडिसिन से 32 वर्षीय जूनियर चिकित्सक सहित थाटीपुर निवासी 35 वर्षीय जयारोग्य का स्टोर कीपर संक्रमित निकला है। इसके अलावा मुरार निवासी आरक्षक की 5 वर्षीय बेटी, डीडी नगर निवासी 70 वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षक को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 10520 पहुंच गया है।


Featured Post

इतने असहाय क्यों हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव?

  मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बदजबान मंत्रियों को बर्खास्त करने में असहाय क्यों नजर आ रहे है , क्या उन्हें इतनी भी स्वायत्तता नहीं...