प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग
पन्नाlआज करीब 02.30 बजे भोर मे ग्राम कोहनी चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना निवासी 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई लोधी पति बहोरी लोधी द्वारा किसी अंध विश्वास के चलते उत्पन्न हुये घरेलू विवाद एवं कलह के कारण मानसिक दबाव , तनाव व आवेग की स्थित मे क्रोध वश घर मे सो रहे अपने ही 24 वर्षीय सगे बेटे द्वारका लोधी पिता बहोरी लोधी की गर्दन मे कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर देने का अत्यंत दुखद प्रकरण सामने आया है । परिजनो एवं ग्राम वासियो ने यह बताया कि आरोपिया श्रीमती सुनिया बाई लोधी पिछले कुछ समय से अंध विश्वास के कारण कई बार अपने घर मे कुछ अनाप सनाप बाते किया करती थी । जिस बात को लेकर आरोपिया के पति बहोरी लोधी एवं अन्य परिजनो द्वारा स्थानीय स्तर पर कुछ इलाज एवं झाड़ फूक भी कराने की बात बताई गई है । इसी बात के कारण परिवार मे तनाव और क्लेश का वातावरण बना था । इसी अंधविश्वास , क्रोध व मानसिक तनाव के चलते आरोपिया ने आज दिनाँक 22.10.2020 को भोर करीब 02.30 बजे घर मे कुल्हाडी लेकर अपने बेटे मृतक द्वारका लोधी के कमरे मे जाकर गर्दन पर कुल्हाडी मार कर निर्मम हत्या कर दी है । आरोपिया के पति बहोरी लोधी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 भादवि का दर्ज किया गया । मृतक द्वारका लोधी के शव की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है । पूँछतांछ पर आरोपिया ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये घटना मे प्रयुक्त रंक्त रंजित कुल्हाडी जिसे आरोपिया ने उसी कमरे मे रखी अनाज की बोरियो के पीछे छिपा कर रख दिया था , को बरामद करा दिया है । आरोपिया श्रीमती सुनिया बाई पति बहोरी लोधी निवासी ग्राम कोहनी को गिरफ्तार किया गया है , जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । घटना के कारण की जांच की जा रही है एवं घटना के वास्तविक कारण से जुडे अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है।
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020
अंधविश्वास के चलते माँ ने की अपने ही बेटे की हत्या
अ.भा कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदेश प्रभारी 23 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मप्र के प्रभारी मुकुल वासनिक आज 23 अक्टूबर को सांयकाल 5 बजे कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर कांग्रेसजनो की बैठक को संबोधित करेंगे।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा बताया कि मप्र शासन के पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, कांग्रेस प्रत्याषी, प्रदेष पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, शहर, ब्लाॅक, मंडलम, सेक्टर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकरियो सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगें।
स्काउट की मतदान जागरूकता रैली निकली, विनय अग्रवाल ने झंडी दिखाई

हत्या के आरोपी और लिपिक पर पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित
अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ lपुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बीते दिनो हत्या के आरोपी और धोखा धड़ी करने वाले लिपिक पर इनाम घोषित कर दिया है।पुलिस ने बताया की थाना मोहनगढ़ क्षेत्र के कुमरऊ गाँव निवासी मृतक रामप्रकाश विश्वकर्मा की मारपीट कर बीते दिनो हत्या कर दी गईं थी।जिस मामले मे आरोपी चन्द्रभान पाल,वृगभान पाल,कोमल पाल,बबलू पाल,रानू शुक्ला पर पाँच-पाँच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।वही जतारा जनपद मे लाखो रूपये का घोटाला करने वाले लिपिक वृगपाल सिंह उर्फ दिलीप सिंह पिता दयाराम घोष उम्र35 साल निवासी प्रेमनगर थाना दिगौडा पर धारा 406,409,420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से आरोपी फरार बना हुआ है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी लिपिक पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है
मध्य भारत शिक्षा समिति ने पत्रकारों को किया सम्मानित
ग्वालियर। मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय में गुरूवार को कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाषक विवेक खेडकर पूर्व असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल ऑफ इंडिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष प्रवीण नेवासकर ने की। सम्मान समारोह में खेडकर ने कहा कि पत्रकारों को सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोरोना महामारी के दो महीने के बीच पत्रकारों द्वारा उनकी मेहनत व साहस का कार्य लोगों के लिए बेहद योगदान का कार्य रहा, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वहीं नेवासकर ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है और इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित है, जबकि कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है तथा भारत मे यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लॉक डाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बैगर लोगो तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए मैदान में डटे है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीति पांडे, मीडिया प्रभारीरीना रानी जाट, तन्या लिमये, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।
यह हुये सम्मानित :
इस मौके पर अतिथियों द्वारा पत्रकार महेश गुप्ता, लोकेन्द भार्गव, आशीष शर्मा, राजलखन सिंह, सुजान सिंह बैस, प्रशांत शर्मा, राजेश जायसवाल,मुकेश बाथम, हरीश दुबे, संतोष गुप्ता, अजय मिश्रा ,अनिल शर्मा, रघुवीर कुशवाह,नरेन्द्र परिहार, रविकांत दुबे ,केसी राजपुरिया आदि को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकरसम्मानित किया गया।
दूर-दूर से कंधे वाली मां के दर्शन करने आते भक्तगण
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । शहर की कंधे वाली काली के नाम से प्रसिद्ध 100 वर्षों से अधिक पुरानी कंधे वाली काली के नाम से जाने वाली जिसको देखने के लिए सागर शहर के आसपास की ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी आती है ।
सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के समक्ष परिवहन विभाग ने पेश की कार्यवाही रिपोर्ट
अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ । सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा 19 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गयी वर्चुअल मीटिंग में प्राप्त निर्देशों के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा के संबंध में की गयी कार्यवाही से कमेटी को अवगत कराया गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2020 में दोपहिया वाहन चालकों के 2976 लायसेंस एवं चार पहिया वाहन चालकों के 2106 लायसेंस इस तरह कुल 5082 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित किये गये हैं।
परिवहन विभाग द्वारा आगामी समय में सभी जि़लों में ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर स्थापित, आटोमैटिक वाहन फि़टनेस टेस्टिंग सेंटर एवं व्हीकल लोकेशन डिवाइस स्थापित करने की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। कमेटी को वर्ष 2019 में जारी की गयी ष्स्कूल बस पॉलिसीष् के संबंध में अवगत कराया गया।
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि कमेटी द्वारा दिये गये निर्देशों पर व्यवसायिक वाहनों - स्कूल बसों की गति नियंत्रित हेतु परिपत्र जारी किया तथा समस्त प्रदेश में मानक स्तर के गति नियंत्रक लगाकर कमेटी के आदेश का पालन कराया गया।
आईटीआई संस्थानों में अब तक कुल 29 हजार 546 बच्चों ने विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश लिया
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग
निवाड़ी l देश के शासकीय आईटीआई संस्थानों में अब तक कुल 29 हजार 546 बच्चों ने विभिन्न ट्रेड्स में प्रवेश लिया है। इसमें सीटीएस में 28 हजार 558, आईएमसी में 547 तथा डीएसटी में 441 प्रवेश दर्ज किए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा ने बताया कि पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदक चाहे तो अपने रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग में परिवर्तन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को एमपी ऑनलाइन द्वारा शाम 4 बजे पोर्टल पर अभ्यार्थियों को मेरिट सूची जारी की जायेगी। मैरिट सूची के अनुरूप अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। साथ ही प्रशिक्षण शुल्क भी रात्रि 12 बजे के पूर्व जमा करवाया जायेगा। 23 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी तथा आईटीआई द्वारा वेटिंग सूची अनुसार अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जाँच एवं प्रशिक्षण शुल्क जमा कराने की कार्यवाही की जायेगी।
श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा ने एमपी ऑनलाइन को सीएलसी राउंड के लिए रजिस्टर्ड एवं ऐसे अभ्यार्थी जिनका प्रवेश सीएलसी राउंड तक नहीं हुआ है, उन्हें 22 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संस्थाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मैसेज करने के निर्देश दिए हैं।
माता रानी के दरबार में बच्चों ने शेर की वेशभूषा धारण कर किया सबको मनमोहित
सागर यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर l आज नवदुर्गा महोत्सव के चलते हुए शहर में सुभाष नगर वार्ड से अपनी परंपरागत तरीके से हर वर्ष की तरह माता के दरबार में शेर बनकर नृत्य करते हुए l जिस का संचालन कन्हैया पहलवान के द्वारा किया गया l
23 अक्टूबर 2020 का राशिफल
मेष राशि
अगर आप कर्ज तले दबे हुए हैं तो आपको जल्द ही इस परेशानी से मुक्ति मिलने जा रही है। अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो वह भी आपको वापस मिलने जा रहा है। आपको खुद में बदलाव महसूस होगा, यह आपके लिए फायदेमंद है।
वृषभ राशि
कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, ऑफिस या बिजनेस में आपका दबदबा कायम रहेगा। यह भी संभव है कि सितारें आपकी किसमत को पूरी तरह पलट दें। जिन कार्यों को आप नामुमकिन मानकर बैठे थे, अब वो पूर्ण हो जाएं।
मिथुन राशि
आपका आज का दिन दूसरों को समर्पित रहेगा, आप खुद से ज्यादा अपने परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे। दोस्तों और भाइयों की सहायता से आपको बहुत लाभ प्राप्त होने जा रहा है। आपकी सभी गलतफहमियां समाप्त होने जा रही हैं, इसलिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
कर्क राशि
आपके जितने भी सामाजिक संपर्क हैं, आज वो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे, इसलिए उनके महत्व को इतना कम भी ना आंकें। आपके जितने भी सामाजिक संपर्क हैं, आज वो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे, इसलिए उनके महत्व को इतना कम भी ना आंकें
सिंह राशि
आज आपके द्वारा सोचे हुए काम पूर्ण होने जा रहे हैं, आपके विचार नयापन लिए रहेंगे जो दूसरों को भी बहुत पसंद आएंगे। आज आप अपने पैसों को कहीं निवेश कर सकते हैं। आपकी बड़ी मनोकामना पूर्ण होने के कगार पर है।
कन्या राशि
जो काम आपके लिए जरूरी नहीं हैं, उसे आज पूरी तरह टाल दें। अपने व्यवहार पर ध्यान दें, किसी को चोट पहुंच सकती है। अगर आपने किसी को उधारी का पैसा दिया है तो वह अटक सकता है, इसलिए आज किसी कोई पैसे उधार देने से बचें, जब तक उसे वाकई जरूरत न हो। सेहत का ध्यान रखें।
तुला राशि
आपका आज का दिन बहुत सामान्य है, सभी काम समय पर पूर्ण हो जाएंगे और छात्र भी दिल लगाकर पढ़ाई करेंगे। आपका पार्टनर आपके दिल की बात को समझेगा और आपको पूरा समर्थन देगा।
वृश्चिक राशि
आज आपके ऑफिस के उच्च अधिकारी आपके काम में रुकावट डाल सकते हैं, इसलिए बहुत जरूरी है कि अपनी योजनाओं कोए पूरे तरह सीक्रेट रखकर चलें। धन खर्च करने को लेकर आज कंजूसी ही करें, शायद कल आपको इसकी ज्यादा जरूरत पड़ सकती है।
धनु राशि
आज किस्मत आपका साथ देने वाली है, लेकिन फिर भी आपका पूरा ध्यान नियमित कामकाज को निपटाने पर ही रहेगा। अगर आज आप दूसरों के साथ मिलजुलकर रहते हैं तो यह आपके बहुत काम आने वाला है।
मकर राशि
कार्यक्षेत्र में आपको सहयोग मिलने वाला है, इसलिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। धन लाभ के योग बन रहे हैं, आपको भावुक होने से बचना चाहिए। परिवार के बड़े बुजुर्ग आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ राशि
आज आप खुद को किसी बड़े नुकसान से बचाने में सफल रहेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव करने का अच्छा समय है, जितने भी नए अवसर मिलें उनपर खुले मन से विचार करें। परिवार के साथ मनोरंजन करने के लिए यह समय बहुत उपयुक्त है।
मीन राशि
आपकी सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बहुत बढ़ने जा रही है, निजी जीवन से जुड़ी परेशानियां भी समाप्त होंगी। वे दोस्त जो बहुत लंबे समय से आपके संपर्क में आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है।
22अक्टूबर 2020,गुरुवार का पंचांग
द्वि.आश्विनी शुक्ल(अधिक) पक्ष षष्ठी तिथि 07:39बजे तक पश्चात सप्तमी तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु।
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :-- सूर्य-तुला ,चन्द्र-धनु, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरे
*
पूर्वाषाढ़ नक्षत्र 24:58 रात तक पश्चात उत्तराषाढ़ नक्षत्र सुकर्मा योग तथा तैतिल करण।
*
06:22 - 07:47तकशुभ
07:47 - 09:13तक रोग
09:13 - 10:39तक उद्वेग
10:39 - 12:05तक चंचल
12:05 - 13:30तक लाभ
13:30 - 14:56तक अमृत
14:56 - 16:22तक काल
16:22 - 17:48तकशुभ
*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
07:04तक पूर्वाषाढ़-1-ताम्र-धनु-भू
12:59तक पूर्वाषाढ़-2-ताम्र-धनु-ध
18:57तक पूर्वाषाढ़-3-ताम्र-धनु-फा
24:57तक पूर्वाषाढ़-4-ताम्र-धनु-ढ़
*
*मुहूर्त*:- विवाहप्रस्ताव, शगाई,व्यवसाय, नामकरण,अन्नप्रासन,
*पंचक*:- पंचक,भद्रा, गण्डमूल नही।
*
*दिशाशूल:-* दक्षिण में
*
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 16:22बजे से 17:48 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन-चंद्रमणि*
मो. 9425187186
कलेक्टर ने राजनैतिक दलों को समझाए कोविड नियम
ग्वालियर l जिले में उप-चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के दिशा-निर्देशों के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही हैं। वहीं न्यायालय ने इस संबंध में प्रशासन को आदेश जारी किए हैं। इसी के चलते जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा विधि याचिका में पारित किए गए आदेश की प्रति सभी को उपलब्ध कराई गई। साथ ही आदेशों के मुख्य बिन्दुओं को पढ़कर सभी सदस्यों को अवगत कराया गया और कहा गया कि अगर निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मदाखलत प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने को लेकर किया प्रदर्शन
ग्वालियर l महाराज बाड़े के फुटपाथियों ने दक्षिण विधानसभा के मदाखलत प्रभारी शशिकांत शुक्ला के विरोध में महाराज बाड़े पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिसके चलते बाड़े पर एक भी दुकानें नहीं लगी। वहीं फुटपाथ कारोबारियों के विरोध को देखकर दोपहर तक महाराज बाड़ा पूरी तरह से बंद रहा। मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला पिछले कुछ समय से विवादित कार्यशैली को लेकर काफी चर्चित हो गए हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत पर हटाने का दिखावा करने के बाद निगम के जिम्मेदारों ने उन्हें पुनः ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कमान दे दी है। अनुसूचित जाति जन जाति मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष गोडयाले के नेतृत्व में फुटपाथ कारोबारियों ने संभागीय आयुक्त के साथ-साथ जिलाधीश कौशलेन्द विक्रम सिंह के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि मदाखलत प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान आज ग्वालियर में लेंगे जनसभा
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अक्टूबर, गुरुवार को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे शाम 4.30 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में दशहरा मैदान, थाटीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 33 में जनसंपर्क किया
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को वार्ड 33 की गली-मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान महिलाओं, बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। शिंदे की छावनी स्थित स्वागत समारोह में भाजपा महिला कार्यकर्ताओ के साथ उन्होंने भजनकीर्तन भी किया। भाजपा प्रत्याशी ने प्याऊ वाली गली में पानी पूरी का ठेला लगाने वाले राजवीर अग्रवाल के ठेले पर जाकर पानी पूरी का आनन्द उठाया। श्री तोमर ने क्षेत्र की जनता से कहा कि भाजपा विकास कार्य कराने में कभी पीछे नहीं हटती। क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनसंपर्क की शुरुआत आरएस हाईस्कूल रामपुरी से हुई। उसके बाद रविदास नगर, तुलसी दास की गुफा,
क्षेत्र का विकास व प्रगति ही राजनीति में मेरा प्रथम लक्ष्य -कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार
ग्वालियर। सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं विकास को गति देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र का विकास व प्रगति ही राजनीति में मेरा प्रथम लक्ष्य है। मगर कुछ लोग झूट-फरेब का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। लालच में अंधे होकर जनमत और जनता के विश्वास के हत्यारे बन गए बिकाऊलाल को जनता तीन नबम्बर को होने वाले मतदान में जवाब देगी। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही। डॉ. सिकरवार ने बधवार को वार्ड के तोरूताला बंताला आर्यनतार ताली सम्भाजी कॉलोनी नर्मदा कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, रामनगर, काली माई संतर, नदी संतर, बहरा पण्डित संतर, सौदागर संतर, कोतवाली संतर, जैन मंदिर संतर, काली माई संतर, गंगा माई संतर, मुखर्जी नगर, चिक संतर, शम्भूमल की बगीची, ब्लॉक कार्यालय पर जनसम्पर्क कर वोट मांगा।
भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने बुधवार को वार्ड 26 में जनसंपर्क किया
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने बुधवार को वार्ड 26 की विभिन्न गलियों, मोहल्लों व कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान गोयल का जगहजगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके सुख-दुख में, आपके विकास में, आपकी प्रगति और उन्नति में हमेशा भागीदार बनकर रहूंगा। जनता की ताकत ही एक नेता की ताकत होती है, जनता नेता को महाराज भी बना सकती है और सेवादार भी। भारतीय जनता पार्टी विकास और निरंतर विकास में विश्वास रखती है।
श्री गोयल ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता एक- दूसरे का सम्मान करता है और भारत भूमि को माता मानकर उसकी जयकार करता है। हम अपनी जनता से जो वादे करते हैं, उन्हें पूर्ण करने का संकल्प लेते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि आपके लिए, आपके क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने कन्या विद्यालय गरम सड़क, नगर निगम कॉलोनी, निगम मार्केट, कोनिया टांगा अड्डा, कंपन बाग रोड, बजाज खाना, प्रेमराज चौक, हनुमान संतर, दीक्षित चौक, खटीक मोहल्ला, जमुना दाई का मोहल्ला, रिसाला बाजार, हरिजन बस्ती, हनुमान कॉलोनी, सुदामापुरी, पुरानी कचहरी घासमंडी, पीतल कारखाना, शिवहरे कॉलोनी, त्यागी नगर, गेरू वाला बंगला आदि क्षेत्रों में जनंसपर्क कर वोट मांगे। वहीं श्री गोयल के समर्थन में पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान धर्मेंद्र राणा, महेंद्र बाली, नरेंद्र किरार, रामप्रकाश परमार, प्रेम सिंह कुशवाह, दीपक जैन, ब्रजेश गुप्ता, हेमन्त पाल, पंकज पाठक, रूपसिंह घुरैया, बंटीत्यागी आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश में चुनावी भीड़ पर उच्च न्यायालय नाराज, केंद्रीय मंत्री तोमर व कमल नाथ पर दर्ज होगी प्राथमिकी
ग्वालियर l मप्र उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने अंचल में की जा रही राजनीतिक सभाओं पर शिकंजा कसते हुए इन पर रोक लगाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है। मामले दर्ज कर ग्वालियर एवं दतिया के जिलाधीशों को पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट 23 अक्टूबर को न्यायालय में पेश करनी होगी।
हालांकि आभासी सभाएं: संभव नहीं होने पर ही भौतिक रूप से सभा हो सकेगी। इसके लिए राजनैतिक दलों को सामाजिक दूरी सहित अन्य सभी आवश्यक बातों की सूचना लिखित में देनी होगी। इसमें चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी होगी। आशीष प्रताप सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी होने के बाद बुधवार को न्यायमूर्ति शील नागू व न्यायमूर्ति राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह आदेश दिए गए। न्यायालय ने कहा कि संविधान ने उम्मीदवार व मतदाता दोनों को अधिकार दिए हैं। उम्मीदवार को चुनाव .. प्रचार का अधिकार है, तो लोगों को जीने के साथ-साथ स्वस्थ रहने का अधिकार दिया है। उम्मीदवार के अधिकार से बड़ा लोगों के स्वस्थ रहने का अधिकार है। वर्तमान परिस्थिति में राजनेताओं को लोगों के प्रति उदारता दिखानी चाहिए थी, लेकिन उनके आचरण से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। न्यायालय ने कहा कि स्थिति काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। न्यायालय के संज्ञान में आया है कि सभाओं में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है।
बुधवार, 21 अक्टूबर 2020
सेवादल का हर कार्यकर्ता कांग्रेस की विजयश्री के लिये पोलिंग बूथ स्तर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेः डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर 21 अक्टूबर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के मुख्यातिथ्य में कांग्रेस भवन पर मप्र विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए सेवादल के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ स्तर पर जबावदेही देने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी चंन्द्रप्रकाश वाजपेयी, महिला सेवादल अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंषी, सेवादल के प्रदेश महासचिव भोला कांती, जिला महिला सेवादल अध्यक्ष निषा मिर्जा एवं जिला सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि सेवादल के प्रत्येक कार्यकर्ता को मप्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की विजयश्री के लिये कमर कस कर तैयार रहना चाहिए, सेवादल का हर कार्यकर्ता 15 ग्वालियर और 16 ग्वालियर विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर जाए और कांग्रेस के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदातांओ को मतदान करने के लिये कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।
विधानसभा उप निर्वाचन-2020 : कहीं रैली तो कहीं शपथ लेकर मतदान में भाग लेने का लिया संकल्प
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने टेकनपुर में दिलाई मतदान करने की शपथ
ग्वालियर l कहीं रैली निकाल कर तो कहीं शपथ लेकर और कहीं चित्रकला, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस कडी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय टेकनपुर में इस अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही गांव के मतदाताओं एवं शिक्षकों सहित अन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन में हर मतदान केन्द्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। साथ ही सैनेटाईजर, साबुन, मास्क व हैंड ग्लब्स भी मतदाताओं को मुहैया कराये जायेगें। मतदाताओं के वोट डालने के लिए लाईन में लगने की जरूरत भी नहीं पडेगी। हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था की जायेगी और उन्हें टोकन सिस्टम से वोट डालने के लिए भेजा जायेगा जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
स्वीप के तहत बुधवार को जनपद शिक्षा केन्द्र मुरार शहर क्रमांक -1 के शिक्षकों ने यहां ठाठीपुर स्थित स्वामी विवेकानंद तिराहा पर रैली व पोस्टर के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया। इसी तरह टेकनपुर में स्व-सहायता समूह की दीदिओं ,आंगवाडी व आशा कार्यकर्ताओं ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली इनके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुडे बच्चों ने पेंटिंग बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। इसके अलावा अन्य संस्थाओं और गावों में भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Featured Post
देश में जेपीसी की विश्वसनीयता भी अब संदिग्ध
मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और प्रधानमंत्री को 30 दिन की गिरफ्तारी की स्थिति में पद से बर्खास्त करने वाले विधेयकों और संवैधानिक संशोधन पर गठ...

-
वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...
-
भारत में सबसे कम 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बने राजीव गांधी यदि जीवित होते तो आज वे 81 साल के हो जाते, लेकिन राजीव गांधी नान वायलोजीकल...
-
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पानी पी पीकर भले ही कोसते हों लेकिन संकट की हर घडी में...
-
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:53 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:55 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...