सोमवार, 13 अप्रैल 2020

लाकडाउन न होता तो पारा होता 42 पार

ग्वालियर। दो ही रोज में शहर के पारे ने तेजी से गति पकडी है और यह 40 डिग्री सेल्सियस पार जाने को उतावला है. संभवतः आज यह अपने इस प्रयास में सफल भी भी हो जाए। एक सप्ताह पहले तक " पश्चिमी विक्षोभ के चलते पारा सिर नहीं उठा पा रहा था, लेकिन अब मौका मिलते ही इसने दौड़ लगा दी है।  इससे साफ है कि आने वाले दिनों में गर्मी के चलते घर से बाहर झांकना भी मुश्किल हो जाएगा। इधर मौसम के जानकारों का यह भी कहना है कि लाकडाउन के चलते शहर में बेहद कम गाड़ियां चलने के साथ ही फैक्ट्री बंद होने के कारण शहर में प्रदूषण का ग्राफ काफी नीचे चला गया है, जिससे गर्माहट का असर उस स्तर पर नहीं पहुंचा जहां इसे होना चाहिए था, यदि प्रदूषण कायम होता तो फिर पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार होता।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...