सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बेटे ने की मां की मारपीट

ग्वालियर। सौतेली मां को बेटे ने घर छोड़कर जाने का अल्टीमेटम दे दिया। जब महिला ने घर से जाने से इनकार किया तो युवक ने सौतेली मां की मारपीट कर जान से मारने दे दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनुकृति अपार्टमेंट की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल महिला को उपचार के लिए भर्ती कराकर शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।


विश्वविद्यालय थाना  क्षेत्र के अनुकृति अपार्टमेंट निवासी नीतू माने पत्नी राजीव माने गृहणी है और उनके पति ने दो शादी की है। पहली पत्नी का बेटा उत्सव माने है। बीते रोज उत्सव अपने पिता से नीतू को घर से निकालने की कह रहा था। इस पर उसने घर से निकाले जाने का विरोध किया तो उत्सव ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे दी। धमकी और मारपीट की शिकार पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...