सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पीएम मोदी 14 अप्रैल मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे 


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने जानकारी दी है कि 14 अप्रैल, मंगलवार की सुबह 10 बजे पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करेंगे।
जरूरी चीजों के लिए छूट दी जा सकती है
मौजूदा हालात देखते हुए देश में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की एक राय बन चुकी है। महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल अपने स्तर पर यह फैसला भी ले चुका हे। वैसे माना जा रहा है कि इस बार जरूरी चीजों के लिए छूट दी जा सकती है।
मृतकों की संख्या 300 पार
वहीं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोराना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे है। शुरू में हालात काबू में लग रहे थे लेकिन तब्लीगी जमात के लोगों की गलती से एक तरफ से मरीजों का विस्फोट हो गया। अब मरीजों का ताजा आंकड़ा 9000 पार हो गया है वहीं मृतकों की संख्या 300 पार पहुंच चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...