गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

श्रद्धा से मनाई भगवान चित्रगुप्त की जयंती


ग्वालियर । भगवान चित्रगुप्त की जयंती आज शहर में श्रद्धाभाव से मनाई गई। एक दिन पहले दौलतगंज स्थित चित्रगुप्त धाम में बुधवार को प्रभु चित्रगुप्त का शृंगार किया गया। आज सुबह कायस्थ समाज के लोगों ने दौलतगंज स्थित चित्रगुप्त धाम में भगवान चित्रगुप्त की पूजा कर हवन-आरती की और कोरोना से निजात की कामना की।


इस बार कोरोना संकट के चलते कहीं भी मंदिर में सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। ऐसे में मंदिर में चुनिंदा लोगों ने ही पूजा-पाठ किया उधर समाज के लोगों ने अपने घरों में ही आज सुबह भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही शाम को 7 बजे समाज के लोग भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हुए दीपक जलाएंगे और कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे।कायस्थ समाज के सदस्य अभय चौधरी एवं नूतन श्रीवास्तव ने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि जयंती के अवसर पर वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन या अन्य मदद भी करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया

  ग्वालियर 16 मई। यातायात थाना मध्य द्वारा बस स्टैंड तिराहा, स्टेशन बजरिया में यातायात को सुगम बनाने के लिये पड़ाव थाने की टीम की उपस्थिति मे...