सोमवार, 4 मई 2020

4 व 5 मई को इन वार्डों की उचित मूल्य की दुकानों से वितरित होगा खाद्यान्न

ग्वालियर | शासन के निर्देशानुसार ग्वालियर नगर के 66 वार्डों में लॉकडाउन के दौरान चरणबद्ध रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। 4 व 5 मई 2020 को नगर के वार्ड क्रमांक-5, 6, 18, 20, 35, 42 तथा 64 में स्थित सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण किया जायेगा।
   अपर कलेक्टर टी एन सिंह ने बताया कि उक्त वार्डों की उचित मूल्य की दुकानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत ऐसे हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है जो बीपीएल एवं पात्रता पर्ची वाले हितग्राही तथा संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से नियमित रूप से राशन प्राप्त करते हैं। उन्हें योजना के तहत वार्ड की सभी उचित मूल्य की दुकानों से वितरण किया जा रहा है।
  कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत खाद्यान्न का वितरण वार्ड की चिन्हित एक दुकान से शासन से प्राप्त सूची के अनुरूप वार्ड के हितग्राहियों को प्रदाय किया जायेगा। प्राप्त सूची संबंधित दुकान पर चस्पा कर प्रदर्शित की जायेगी तथा संबंधित क्षेत्र के पूर्व पार्षद को भी दी जायेगी। जिससे प्राप्त सूची के अनुरूप हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हो सकें। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्वच्छ वायु दिवस पर इलेक्ट्रिक व्हीकल वाहन रैली 9 सितम्बर को

ग्वालियर 6 सितम्बर । शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आमजन को वायु सुधार को दृष्टिगत रखते हुए 9 सितम्बर  दोपहर 12 बजे बैजाताल से इलेक्ट्रि...