ग्वालियर । हजीरा थाना में एक बार फिर चोरों ने शराब की दुकान के ताले चटकाकर हजारों रुपए की शराब चोरी कर ली। चोरी करने वाला संदेही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
यादव धर्मकांटे के पास वेदप्रकाश पुत्र चुन्नीलाल शिवहरे निवासी गोसपुरा नम्बर एक की शराब की दुकान है। दो दिन पहले चोरों ने दुकान के ताले चटका दिए और अंदर से 78 पेटी देशी शराब की पेटी और 6 पेटी मसाला सहित 84 पेटियां चोरी कर ली। सुबह जब लोगों को दुकान के ताले टूटे पड़े दिखे तो ठेकेदार को सूचना दी। शराब चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को दुकान के पास ही लगे सीसीटीवी में एक संदेही नजर आया है। बता दें पुलिस ने अभी हाल ही में लाखों रुपए की शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा था। लॉकडाउन के दौरान शहर में पलिस आधा करोड़ से ज्यादा की शराब बरामद कर चुकी हैं। हजीरा थाना पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें