बुधवार, 13 मई 2020

पुणे में कोरोना वायरस के 165 नए मामले


पुणे, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस के 165 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,134 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 165 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,134 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,358 रोगी ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

4 सितम्बर 2025, गुरुवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...