रविवार, 31 मई 2020

बकाया न चुकाने पर भी कनेक्शन नहीं काटेगी बिजली कंपनी

ग्वालियर। बिजली कंपनी बकाया न चुकाने पर भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं करेगी। बिजली कंपनी ने ग्वालियर रीजन के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि बकायादार चाहे 2 महीने का हो या 6 महीने का, उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए समय दिया जाए। ऐसे उपभोक्ताओं को बकाया राशि किस्तों में जमा करने के लिए प्रेरित किया जाए। बिजली कनेक्शन काटना प्राथमिकता में नहीं होना चाहिए बल्कि उनसे राजस्व जमा कराना प्राथमिकता होना चाहिए। शुक्रवार को हुई ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी इस बात की चर्चा हुई। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक ने जोन के असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...