सोमवार, 18 मई 2020

एक साथ उठी सात अर्थियां, देखने वालों की आंखें थी नम


ग्वालियर. रोशनीघर स्थित गोयल पेंट हाउस में आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत होने के बाद पोस्टमार्टम होने के तत्पश्चात् घर लाये और 7 सदस्यों की अर्थियां एक साथ उठी बड़ा ही हृदय विदारक दृश्य था। सभी को एक साथ एम्बूलेंस लेकर लक्ष्मीगंज श्मशान घाट जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बड़ा ही खुशहाल था परिवार
इससे वीभत्स क्या होगा जो परिवार सुबह खुशी खुशी उठा होगा घर के एक बेटे साकेत की पत्नी और उसका पुत्र रात को ही झांसी से लगभग 2 माह बाद लोटे थे सारे घर के लोग अच्छे से हाल भी नही जान पाए थे दादी दादा दुलार भी नही कर पाए थे कि यह घटना घट गई वह मां बेटे सहित 7 लोग काल के गाल में समा गए ग्वालियर शहर की पेंट्स व्यवसाय की एक प्रतिष्ठित फर्म दुर्गादास एण्ड संस् के परिवार में यह ह्रदय विदारक घटना घटित हुई है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी

वार्ड-36 में 47 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का  भूमि पूजन किया ग्वालियर 5 सितम्बर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका से...