शनिवार, 2 मई 2020

पीएचई ने 6 जगह से लिए पानी के नमूने, 24 लीकेज किए ठीक

ग्वालियर.। गर्मी बढ़ते ही घरों में गंदे पानी के आने समस्या शुरू होने लगी है। जिसको देखते हुए नगर निगम ने पीएचई अमले को मैदान में उतार दिया है। शुक्रवार को पीएचई अमले ने 6 जगह से पानी के नमूने लेकर मोतीझील प्लांट भेजे हैं। वहीं 24 स्थानों पर लीकेज ठीक किए हैं। उपायुक्त ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र एपीएस भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए छह विभिन्न स्थानों पर जल नमूने एकत्रित कर मोतीझील प्रयोगशाला भेजे गए। इसके अतिरिक्त कार्यरत उपयंत्री राजेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र दीक्षित, आदित्य पांडे शादिने तिभित्र मोहल्लों के 10 स्थानों पर जाकर पानी के नमने का भौतिक रूप से परीक्षण किया। वहीं गंदे पानी की समस्या न आए इसके लिए दो स्थानों पर नागरिकों द्वारा अवैध कनेक्शन कालपी ब्रिज कॉलोनी के पास एवं एसएलपी कॉलेज के पीछे काटे गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...