रविवार, 3 मई 2020

पुलिस चैकिंग में प्याज से भरे ट्रक में 22 मजदूर पकड़े गये


ग्वालियर। चिरवाई नाके पर कंपू थाना पुलिस द्वारा इन्दौर से प्याज भरकर ट्रक क्रमांक यूपी 93एटी 0623 इटावा मैनपुरी जा रही था इस बीच पुलिस के कोरोना वारियर्स की चैकिंग में ट्रक में बैठे 22 मजदूरों में पुरूष और महिलाओं, बच्चों को नीचे उतारा गया, यह सभी लोग ट्रक छिपे हुए बैठे थे और इसके बाद इनकी जांच करवाई गयी इसके बाद इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी।
टीआई कंपू विनय शर्मा ने बताया कि छतरपुर के 22 मजदूरों को प्याज से भरे ट्रक में छिपाकर इटावा मैनुपरी ले जाया रहा था इनको पुलिस चैकिंग पकड़ा गया था, इन सभी की जांच करवाई गयी और पूछताछ करने पर पता चला सभी मजदूर भूखे थे पुलिस द्वारा भोजन करवाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी

वार्ड-36 में 47 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का  भूमि पूजन किया ग्वालियर 5 सितम्बर । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने “आपका से...