मंगलवार, 19 मई 2020

पुलिस ने घेरा तो रेत से भरे ट्रैक्टर छोड़कर भागे

ग्वालियर।  पुलिस का पहरा बढ़ते ही अवैध उत्खनन करने वालों ने चोर रास्तों से अवैध उत्खनन  शुरू कर दिया है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पिछोर थाना और डबरा थाना पुलिस सोने ने चोर रास्तों पर पहरा विठाया तो चार रेत से भरे ट्रैक्टर छोड़ कर खनन माफिया फरार हो गए। घटना पिछोर थाना क्षेत्र के दही गांव की है। पुलिस ने रेत से भरे चारों ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर थाने पहुंचाकर मामला दर्ज कर लिया है।


 पिछोर थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि दही गांव के पास कच्चे रास्ते से खनन माफिया के वाहन निकलने वाले हैं। सूचना मिलते ही पिछोर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह और डबरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र स्वर्णकार को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए। सूचना पर दो पार्टी बनाकर पुलिस ने घेराबंदी कराई, तभी बेलगढ़ा की तरफ से चार ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरे आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया तो चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए। पुलिस पार्टी ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए रेत से भरे ट्रैक्टरों को निगरानी में लेकर थाने पहुंचाया और मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालकों की तलाश शुरू कर दी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1 सितम्बर 2025, सोमवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:41 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...