रविवार, 10 मई 2020

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर की घरों मे रहने की अपील


ग्वालियर। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों से घरों मे रहने की अपील की। फ्लैग मार्च दो घंटे शहर के चारो ओर घूमा। इस दौरान लाउड स्पीकर से घरों मे रहतर फालतू ना घूमने की अपील की गई। एएसपी सतेन्द्र तोमर व एडीएम किशोर कान्याल आज  सुबह 10 बजे लाव लश्कर के साथ फूलबाग पर एकत्रित हुए।इसके बाद एक दर्जन गाड़ियों का काफिला इंदरगंज होते हुए महाराज बाड़े पहुचां। यहां से लक्ष्मीगंज होते हुए बहोड़ापुर फिर गोला का मंदिर होते हुए मुरार पहुंचे। इस दौरान सभी से घर में रहने की अपील की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...