शुक्रवार, 1 मई 2020

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 4 पर लगा अर्थदण्‍ड

गुना |  डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने के कारण 4 व्‍यक्तियों पर नगर पालिका गुना द्वारा एक हजार रूपये प्रति व्‍यक्ति के मान से 4000 रूपये का आर्थिक दण्‍ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी है। इस प्रकार अब तक नगरीय निकाय गुना द्वारा 15 लोगों के विरूद्ध सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने पर अर्थदण्‍ड अधिरोपित किया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 जुलाई 2025,मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:30 बजे *सूर्यास्त :-* 19:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य दक्...