रविवार, 10 मई 2020

संक्रमण की रोकथाम के लिये व्यापारिक एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से कलेक्टर ने की चर्चा


ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर के विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से चर्चा की। जिसमे विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कैट एसोसिएशन, क्रेशर एसोसिएशन, आबकारी ठेकेदार एसोसिएशन, इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी संघ, सर्राफा व्यापारी संघ, बिल्डर एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं, होलसेल एवं किराना एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, उच्च एवं जिला न्यायालय के अभिभाषक संघ के साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
लॉकडाउन के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने तथा आम जनों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये शहर के विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि दूध, सब्जी, किराना की दुकानों के साथ-साथ प्रशासन ने निर्माण कार्यों की भी मंजूरी दी है। इसके साथ ही अन्य वस्तुओं को भी समय-समय पर विक्रय हेतु छूट प्रदान की जा रही है। थोक विक्रेताओं के लिये भी कई प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर आगामी दिनों में भी विभिन्न प्रतिष्ठानों को खोले जाने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा। नोवेल कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए हमें दीर्घकालीन योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...