ग्वालियर । शहर में यातायात प्रबंधनों के साथ-साथ जन जागरूकता के लिये भी अभियान चलाना जरूरी है। बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ लोग यातायात नियमों का पालन करें, यह भी जरूरी है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन सहित विभागीय अधिकारियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए यह बात कही।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ झांसी रोड़ बस स्टेण्ड पर वीडियोकोच बसों के लिये तैयार किए जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया तथा सभी वीडियोकोच बसों का संचालन एक ही स्थान से प्रारंभ करने के लिये सभी व्यवस्थायें तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात उन्होंने मोतीमहल स्टेट बैंक के पास से निर्मित किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
अधिकारियों के साथ सिंधिया कन्या स्कूल मार्ग पर निर्मित नए ओवरब्रिज से आने वाले ट्रेफिक तथा मोतीमहल से ठाठीपुर की ओर जाने वाले ट्रेफिक के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने को कहा। इसके साथ ही बैजाताल की ओर से आने वाले ट्रैफिक तथा बैजाताल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को और व्यवस्थित करने की बात भी कही।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने भी ट्रेफिक व्यवस्था के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि वैकल्पिक मार्ग निर्माण हो जाने से मोतीमहल में ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर होगी। इसके साथ ही वीडियोकोच बसों का संचालन एक ही स्थान से प्रारंभ होने से भी शहर में यातायात में सुधार आयेगा।
शुक्रवार, 12 जून 2020
कलेक्टर, एसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
Featured Post
15 अक्टूबर 2025, बुधवार आज का पंचांग
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:23 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 17:50 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- ...

-
इटारसी: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश मीडिया समन्वयक कृष्णा चौधरी ने आठवीं बार अपना रक्त दान किया। कृष्णा ग्राम जु...
-
ग्राम रैदासपुरा के पार्क में सुविधाओं की कमी को लेकर इंजी. राहुल अहिरवार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रछतरपुर। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी इंजी. राहुल अहिरवार राष्ट्रीय अनु.जाति जनजाति विकास परिषद ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, आयुक्त पंचायत एव...
-
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग 🌞सूर्योदय :-* 06:21 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 17:52 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार प्रशासन को दी खुली चुनौती बम्हौरी कला और चंदेरा थानेदारों का 15 दिवस में करें स्थानांतरण जतारा विधानस...
-
समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:18 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 17:57 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें