गुरुवार, 4 जून 2020

मास्क लगाकर खुद बचो और परिवार को बचाओं- कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. शर्मा


ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में फूलबाग, खेड़ापती रोड सांई बाबा मंदिर के पास उपस्थित युवा, महिला, बुजुर्ग को निषुल्क मास्क वितरण किए गये। 
डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मास्क लगाओ, अपना और अपने परिवार का जीवन बचाओ, कोरोना की महामारी से जनता को सुरक्षित रखने के बजाए भाजपा केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नागरिकेा को कोरोना महामारी से स्वंय रक्षा करना होगी, जब भारत में 500 मरीज थे तब पूरे देष में लाॅकडाउन कर दिया गया, आज 2 लाख मरीज हो गए है तब 125 करोड़ लोगो केा भगवान भरोसे छोड़ दिया है, भाजपा केन्द्र और प्रदेष सरकार कोरोना महामारी रोकने मे ंनाकाम रही है, अब नागरिको को स्वयं अपने और अपने परिवार की कोरोना से सुरक्षा करना होगी और मास्क लगाकर अपना जीवन बचाना होगा। 
 मास्क वितरण करने वालो में मप्र युवा कांग्रेस के सचिव डाॅ. दिलीप समाधिया, अख्तर हुसेन कुरेषी, सुरेष कुषवाह संजीव दीक्षित, भरत शर्मा, गोपाल प्रजापति, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...