सोमवार, 8 जून 2020

मध्यप्रदेश में उप चुनाव से पहले मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर पहुंचकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात
























ग्वालियर। भोपाल रवाना होने से पहले प्रदेश के गृह व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार की रात को पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह, माया सिंह और जयभान सिंह पवैया से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। उपचुनाव की दृष्टि व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बदले हुए समीकरणों में इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले काफी समय से नरोत्तम मिश्रा सरकार व संगठन में संकट मोचक की भूमिका भी निभा रहे है। इस मुलाकात के संबंध में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनके अनूप मिश्रा, नारायण, माया सिंह व जयभान सिंह पवैया से पारिवारिक रिश्ते है इनके साथ वे लंबे समय से कार्य का रहे है इसलिए इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए। हालांकि राजनीतिक हल्कों में चर्चा है कि नरोत्तम को गिले-शिकवे दूर करने के लिए भेजा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के सनकी मंत्रियों का इलाज कौन करेगा?

  मप्र की भाजपा सरकार में सनकी मंत्रियों की संख्या लगातार बढ रही है लेकिन इनका इलाज कोई नहीं कर पा रहा है. डॉ मोहन यादव सरकार के तमाम मंत्री...