बुधवार, 24 जून 2020

पांच लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

महाराष्ट्र के जालना जिले के भोकर्दन के करीब छोटे से गांव तलेगांववाडी के तालाब में डूबने से पांच लड़कियों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, तालाब के किनारे 6 लड़कियां खेलने गई थीं. खेलते-खेलते 5 लड़कियां पानी में डूब गईं और एक लड़की जो बच गई थी उसने गांव में जाकर अपने घर वालों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद गांव के सभी लोग इन बच्चियों को पानी से निकालने के लिए मौके पर पहुंचे और कोशिश करने लगे. डूबने वाली सभी लड़कियों की उम्र 7 साल से कम थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेटे से बतरस

युद्ध विराम हो गया बेटा  चोखा काम हो गया बेटा 🌹 उनकी कटी नासिका लेकिन  अपना नाम हो गया बेटा 🌹 सेना का कुल तीन दिनों में  प्राणायाम हो गया ...