शुक्रवार, 26 जून 2020

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मेड इन चाइना, आदिवासी नेताओं ने की हटाने की मांग

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मेड इन चाइना होने को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. गुजरात के भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक और आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा का कहना है कि अगर मेड इन चाइना का विरोध हो रहा है, तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी हटा देना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने भी मेड इन चाइना स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर सवाल उठाया है.छोटूभाई वसावा ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का विरोध करते हुए मेड इन चाइना की बनी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को हटाने की मांग की. छोटूभाई वसावा ने आरोप लगाया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सरकार आदिवासियों की जमीन छीन रही है. यहीं नहीं आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी चीन के सामान का विरोध कर रही है, तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जो कि चीन में बनी है उसे भी हटा देना चाहिए.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...