ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज स्वाधीनता आंदोलन की प्रेरणता वीरागंना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समाधि स्थल पर नमन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन संग्राम की प्रेरणता वीरंगना लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजो से भारत को आजाद कराने के लिये जो मषाल जलाई उस मषाल को लेकर कांग्रेस ने भारत को आजाद करने के लिये जी जान लगाई, आज उस महान बलिदानी को नमन करके भारत को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानीयों के द्वारा भारत की आजादी के बलिदान में त्याग, कुर्बानी की फलस्वरूप ही भारत महान लोकतंत्र बन गया है।
लक्ष्मीबाई को नमन करने वालो में मप्र कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अषोक सिंह, प्रदेष महासचिव अषोक शर्मा, सुनील शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, अमर सिंह माहोर, मोहन माहेश्वरी, इब्राहिम पठान, वरिष्ठ नेता वासुदेव शर्मा, बृजमोहन परिहार, श्रीमती रश्मि पवार शर्मा, उदल सिंह, प्रवक्ता आनंद शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद कुमार जेन, कार्यवाहक ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष शर्मा, सत्येन्द्र तोमर, सरमन राय, संजीव दीक्षित, गिर्राज चंदोरिया, नगर पाल आर्य, रूचिका राय ठाकुर, श्रीराम सविता आदि उपस्थित थे।
गुरुवार, 18 जून 2020
वीरागंना लक्ष्मीबाई का बलिदान युगो युगो तक याद रखा जायेगा: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
Featured Post
14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...

-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें