गुरुवार, 30 जुलाई 2020

अब रेड, यलो और ग्रीन जोन में बटेंगे कंटेनमेंट

ग्वालियर l कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई रणनीति बनाई है। जिसमें कंटेनमेंट क्षेत्रों को रेड, यलो एवं ग्रीन तीन जोनों से में बांटा जाएगा। वर्तमान में कोविङ-19 के लगभग 400 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें लगभग 101 रेड कंटेनमेंट जोन शामिल हैं। जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि जिस  क्षेत्र में कोविङ-19 संक्रमित मरीज पाए जाते हैं के उन कंटेनमेंट जोन को पहले पांच दिन रेड जोन, उन्होंने इसके बाद के पांच दिन यलो जोन एवं आखिरी रोकथाम के चार दिनों को ग्रीन जोन माना जाएगा। साथ ही वहां बेरीकेटिंग सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  किए हैं l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज से मोदी युग नये दौर में प्रवेश करेगा

  संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...