शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

चेम्बर ने ऊर्जा मंत्री तोमर से की मांग रविवार और त्यौहार पर खुले बाजार

संपत्तिकार जमा करने की भी तिथि बढाई जाए



ग्वालियर। चेम्बर आफ कॉमर्स के पदाधिकारियो ने आज मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से मुलाकात कर त्यौहार पर रविवार और रक्षाबंधन वाले दिन त्यौहार संबधी सारे व्यापार को खोलने की मांग की । साथ ही संपत्तिकर जमा करने की तिथि को बढाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया । इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष विजय गोयल,सचिव प्रवीण अग्रवाल,संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल ,उपाध्यक्ष पारस जैन व कोषाध्यक्ष बंसत अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज   ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ...