रविवार, 12 जुलाई 2020

कोरोना विस्फोट: ग्वालियर में 111 भोपाल में 106 कोरोना पॉजिटव मिले

ग्वालियर । ग्वालियर और भोपाल में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ। ग्वालियर में 111 और भोपाल में एक दिन में रिकॉर्ड 106 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। ग्वालियर में अब मरीजों की संख्या 1041 और भोपाल में 3827 हो गई है। शनिवार को मुरैना में 101 और इंदौर में 89 नए मामले सामने आए थे। अब तक कोरोना से कुल 644 लोग जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 6 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। जरूरत की चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद कर है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17,312 हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मघा नक्षत्र पद्म और परिधि- शिव योग के संयोग में शनि अमावस्या 23 अगस्त को

  हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत बड़ा महत्व है। क्योंकि इस दिन लोग बड़ी संख्या में पवित्र नदियों में स्नान कर  हवन,दान ,पुण्य करते हैं...