बुधवार, 15 जुलाई 2020

मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लागू करने संबंधी खबरें निराधार; सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सफाई दी 

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लॉकडाउन लागू करने संबंधी सोशल मीडिया में चल रहीं खबरों को निराधार बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। फिलहाल मध्य प्रदेश में रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया है और इसे 31 जुलाई तक किया गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र की सचल कैबिनेट या तुष्टिकरण ?

मप्र में शायद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. यानि अमन है, चैन है. तभी तो मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक इस बार भोपाल के बजाय इंदौर में आयोजित की गई ह...