गुरुवार, 16 जुलाई 2020

नहीं सुधर रहे तो भुगतों सजाः बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा 


 ग्वालियर।  बुधवार कर्फ्यू के दूसरे दिन ही शहर के विभिन्न इलाकों में बेखौफ लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने कहीं डंडा चलाया तो कहीं बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा बनाया। पुलिस के हटते ही लोग जत्थों में घूमने लगे।  आलम यह था, पुलिस कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन पर दिनभर में ऐसे कई स्पॉट की बार-बार शिकायत पहुंची, जहां बार-बार भीड़ जमा हो गई। पुलिस कई बार यहां पहुंची और सड़कों से लोगों को खदेड़ा लेकिन पुलिस के जाते ही लोग फिर सड़कों पर आ गए। 
 बुधवार सुबह से ही शहर के चौराहों पर पुलिस सख्त थी। सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, अंडा, ब्रेड की छूट थी, लेकिन इस दौरान भी कहीं भीड़ दिखी तो पुलिस ने लाठी चलाई। सख्ती का असर सड़कों पर दिखा, लेकिन कई जगह लोग जानबूझकर घरों से बाहर आ रहे थे। दिन में गलियों में भीड़ की शिकायत मिलने के बाद शाम को बुलट से पुलिस ने गलियों में पेट्रोलिंग की। लंबे अरसे बाद शहर में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद दिखाई दी और लाउड स्पीकर के माध्यम से भीड़ इकट्‌ठी न करने के निर्देश देती रही।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...