सोमवार, 17 अगस्त 2020

48 घंटे में मिले 90 संक्रमित,तीन ने इलाज के दौरान तोडा दम

ग्वालियर l कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में जहां खौफ बढ़ रहा है, वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 48 घंटों में 90 संक्रमित नए आए है। वहीं रविवार को तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उधर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी दिखाने के लिए सर्दी, जुकाम ही नहीं सिर और बदन दर्द होने पर भी मरीज चिकित्सकों को दिखाने आ रहे हैं। ये लोग चिकित्सक से कहते हैं कि उनका कोरोना टेस्ट करो, कहीं उन्हें यह तकलीफ कोरोना वायरस होने के कारण तो नहीं हो रही है। चिकित्सक इन मरीजों को समझाते हैं कि सर्दी या बदन दर्द उन्हें कोरोना की वजह से नहीं बल्कि रात में ठीक से नहीं सोने के कारण या अन्य किसी कारण से हो रहा है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया

  ग्वालियर 16 मई। यातायात थाना मध्य द्वारा बस स्टैंड तिराहा, स्टेशन बजरिया में यातायात को सुगम बनाने के लिये पड़ाव थाने की टीम की उपस्थिति मे...