बुधवार, 19 अगस्त 2020

 अब सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा


नई दिल्ली l अब केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों के लिए अब एक ही परीक्षा होगी। केंद्रीय कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की आज बुधवार को बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले हुए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इन फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में सरकारी नौकरियों के लिए 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं। सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को बहुत सी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं।


दरअसल केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए अभी अलग-अलग एजेंसियां अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करती हैं। परीक्षार्थियों को इसके लिए बार-बार फीस भरनी होती है और परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिए साल में कई बार लंबी दूरी की यात्रा भी करना पड़ती है। अब इससे छुटकारा मिल जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड और बैंक भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षाएं अब राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी कराएगी। सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार की 20 से ज्यादा भर्ती एजेंसियां हैं और इनमें से सिर्फ तीन एजेंसियों की एक ही परीक्षा हो रही है। एक परीक्षा की प्रावीण्य सूची की वैधता तीन साल रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी योग्यता और प्राथमिकता के हिसाब से अलगअलग क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसे एक ऐतिहासिक सुधार माना जा रहा है। इससे भर्तियां, चयन और नौकरी मिलना आसान होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...