शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

 अवैध हथियार के साथ पुलिस ने दो बदमाश दबोचे


ग्वालियर । हजीरा थाना पुलिस ने दो बदमाशों को अवैध कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों से चना कोठार में हुई एक साल पुरानी लूट का भी खुलासा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने और भी वारदातों को अंजाम दिया होगा। 
हजीरा थाना पुलिस के अनुसार खबर मिली कि क्षेत्रं दो बदमाशों को देखा गया है दोनों बदमाश अवैध हथियार  लेकर इलाक़े में किसी  वारदात को अंजाम देने की फिराक़ में है। इस पर हजीरा थाना पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बदमाशों की खोज खबर शुरु की गई। बीती रात को रात नौ बजे के आसपास संजय नगर पुल के पास पुलिस ने स्कूटीू मोपेड पर सवार दो संदेही युवकों को रोका। उन्होंने अपना नाम नकुल पुत्र मोहन वर्मा निवासी हजीरा और नितिन पुत्र चेतराम वर्मा नरसिंह नगर बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को एक 315 बोर का कट्टा व दो कारतूस बरामद हुए। दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इलाक़े में लूट की नीयत से घूम रहे थे। पुलिस को बदमाशों ने बताया कि एक साल पहले उन्होंने चना कोठार में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें उन्होंने 16 हजार की लूट की थी।  पुलिस ने  आरोपियों के ख़िलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 27 के तहत अपराध दर्ज किया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...