मंगलवार, 11 अगस्त 2020

देश में 70 प्रतिशत के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने की दर

नई दिल्ली l देश में कोविङ- 19 महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। अब तक 15 लाख. 35 हजार, 743 मरीजों को इस महामारी से मुक्ति मिल चुकी है। बीते 24 घंटों में 54,859 मरीज ठीक हुये हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अभी भारत में कोविङ-19 के 6,34,945 सक्रिय मामले हैं। सरकार इसे तेज गति से जांच, मरीजों की तलाश में तत्परता और बड़े पैमाने पर इलाज का नतीजा बता रही है। सरकार का कहना है कि बेहतर चिकित्सा सेवाएं, मरीजों की देखभाल की उचित व्यवस्था समेत व्यापक पैमाने पर उठाए गए अन्य कदमों ने देश में कोविङ-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की है। इसके साथ ही, कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर भारत में 70 प्रतिशत को छूने जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आदिम जाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप , जांच की मांग

ग्वालियर  ।  ग्वालियर के  आदिमजाति कल्याण विभाग में  अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है शासन प्रशासन पता नहीं क्यों मौन है ।...