मंगलवार, 4 अगस्त 2020

कल से खुलेंगे चार माह से बंद जिम व योग केन्द्र

ग्वालियर l अनलॉक 3 की शुरूआत की नई गाइड-लाइन के अनुसार पांच अगस्त से जिम केन्द्र खोले जा सकेंगे। इसके पहले कोरोना के चलते मार्च माह से ही जिम बंद थे। इस दौरान संचालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। जिसको लेकर जिम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कई बार प्रदर्शन भी किए थे। इसी के चलते अब प्रशासन ने गाइड-लाइन के अनुसार जिम व योग क्लासेस नियम अनुसार खोलने की अनुमति दी है।


जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोविङ-19 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन में पांच अगस्त से जिम एवं योगा क्लासों को खोलने की अनुमति दी गई है। योगा क्लासों और जिम में भी कोविङ-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी नियमों और सावधानियों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रिकार्ड तोड मोदी के लिए नेहरू अब भी चुनौती !

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं और पीछे उनकी बेटी श्रीमती इंदिरा गांधी. मोदी जी ने श्री...