मंगलवार, 4 अगस्त 2020

वाहन चोर गिरोह दबोचा, पांच गाड़ियां बरामद


ग्वालियर l बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़कर उनसे पांच गाड़ियां बरामद कर लीं। क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी। चोरों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।


पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी वाहन चोर क्षेत्र में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दकर सोनू उर्फ कमलेश पुत्र केशवसिंह बघेल 19 वर्ष निवासी मोतीझील, मोनू उर्फ मोहरसिंह पुत्र रामप्रकाश धाकड़ 19 वर्ष निवासी घुरपुड़ा पहाड़गढ़ कैलारस मुरैना और रन्नो उर्फ रनवीर पुत्र महेश बघेल 20 निवासी घुरपुड़ा पहाड़गढ़ कैलारस को दबोच लिया। चोरों ने पुलिस पूछताछ में वाहन चोरियां करना स्वीकार कर लिया। वाहन चोरों के पास से एक बुलट, तीन स्पलेंडर, एक पल्सर सहित पांच गाड़ियां बरामद की गई। नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिंह ने कहा कि चोर बहोड़ापुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बौद्ध देशों के बीच जंग क्योंकि धर्म से बडी है संप्रभुता

दुनिया के प्रमुख बौद्ध धर्मावलंबी देश थाइलेंड और कंबोडिया के बीच जंग की खबरों से मै हतप्रभ हूँ और ये  जानने में लगा हूँ कि मजहब और संप्रभुता...