सोमवार, 10 अगस्त 2020

प्रधानमंत्री मोदी की किसानों को सौगात कृषि के लिए एक लाख करोड़ का फंड


नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। इसके अलावा पीएम किसान योजना की छठी किस्त के तहत साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपए भी हस्तांतरित किए गए। इस अवसर पर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों के किसान, आम नागरिक और सहकारी संस्थाओं के सदस्य भी ऑनलाइन जुड़े। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से ये मांग और मंथन चल रहा था कि गांव में उद्योग क्यों नहीं लगते, ताकि किसानों को अपने माल को बेचने की आजादी मिले। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान और उनसे जुड़े सारे सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं। हम एक देश, एक मंडी की योजना पर काम कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सडक पर संसद, संसद में सडक, सरकार मौन

  दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...