बुधवार, 26 अगस्त 2020

शताब्दीपुरम में 8.20 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

राज्यमंत्री कुशवाह एवं सांसद शेजवलकर ने किया भूमिपूजन



ग्वालियर l नए शहर के रूप में विकसित हो रहे शताब्दीपुरम क्षेत्र में 40 मीटर चौड़ी और 1.3 किलोमीटर लम्बी नई सड़क बनेगी। शताब्दीपुरम फेज-4 में बनने जा रही इस मुख्य सडक मार्ग का निर्माण ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 8 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि इस सड़क का भूमिपूजन किया। राज्य मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर शहर के


सुनियोजित विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। सरकार शहर के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने देगी। शताब्दीपुरम में अनिल भाटिया आवासीय परिसर चौराहे के समीप आयोजित हए भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य   कार्यपालन अधिकारी के.के. सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

शहर लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पानी मिले : नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय

पेयजल वितरण व्यवस्था एवं सीवर संधारण के कार्यों की समीक्षा बैठक ग्वालियर 3 मई ।  शहरवासियों को नियमित रूप से शुद्ध और पर्याप्त पेयजल मिले, य...