रविवार, 23 अगस्त 2020

तिघरा बांध का जलस्तर 737 फुट पर पहुंचा

ग्वालियर l बीते दो सप्ताह तक चिंता का कारण बने तिघरा बांध से अब अच्छे संकेत मिलने लगे हैं, कैचमेंट एरिया में जारी रुक-रुककर बरसात के चलते तिघरा का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है और शनिवार को यह 737 फुट पर पहुंच गया, यानि आज से पूरे 315 दिन का पानी तिघरा में पहुंच चुका है। जिससे आने वाले साल के 10 जुलाई तक शहर को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। वहीं जिस तरह के हालात बन रहे हैं उसके बाद तो यह साफ होने लगा है कि जल्द ही बांध फुल हो जाएगा और अगले मानसून तक पानी का कोई संकट नहीं रहेगा। वैसे भी जून से मानसून की शुरुआत हो जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतने असहाय क्यों हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव?

  मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बदजबान मंत्रियों को बर्खास्त करने में असहाय क्यों नजर आ रहे है , क्या उन्हें इतनी भी स्वायत्तता नहीं...