गुरुवार, 17 सितंबर 2020

12 घंटे के अंदर अज्ञात चोरी का खुलासा कर आरोपी से सोने चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल की

निवाड़ी l जिले की पुलिस कप्तान  श्रीमती वाहिनी सिंह    एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा त्रिपाठी के  निर्देशन में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी गुलाब शर्मा उपनिरीक्षक की सक्रियता व कार्यकुशलता के चलते पुलिस टीम ने रिपोर्ट दर्ज के 12 घंटे के अंदर अज्ञात चोरी का खुलासा कर आरोपी अजय अहिरवार वार्ड नंबर 12  तरपटयाना मोहल्ला निवासी से सोने चांदी के आभूषण सत प्रतिशत  मशरूका बरामद करने में सफलता हासिल की। मालूम हो कि जिले की पुलिस की सक्रियता के चलते यह पहली अज्ञात छोरी है जो रिपोर्ट दर्ज की 12 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा करने में सफलता हासिल की l



 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज   ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ...