शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*


निवाडी- कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत खिस्नोट नाले से भरकर बरुआ सागर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था कि तभी निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने रेत संबंधी लीगल कागजात डंपर चालक से मांगे लेकिन मौके पर कोई कागज नहीं मिले कोतवाली पुलिस ने डंपर जप्त कर रेत मालिक ड्राइवर नरेश यादव निवासी जेर पृथ्वीपुर के विरुद्ध गौण खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्या फिर से '-हिंदी- चीनी भाई- भाई करने चीन जा रहे हैं मोदीजी .?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुड खाते हैं लेकिन गुलगुलों (गुड और आटे से बना पकवान )से नेम ( परहेज) करते हैं. इसका सबसे बडा उदाहरण ये है कि प्र...