शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*


निवाडी- कोतवाली पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत खिस्नोट नाले से भरकर बरुआ सागर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था कि तभी निवाड़ी कोतवाली पुलिस ने रेत संबंधी लीगल कागजात डंपर चालक से मांगे लेकिन मौके पर कोई कागज नहीं मिले कोतवाली पुलिस ने डंपर जप्त कर रेत मालिक ड्राइवर नरेश यादव निवासी जेर पृथ्वीपुर के विरुद्ध गौण खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...