शनिवार, 5 सितंबर 2020

भिंड के स्कूल में बम, सात स्कूलों को उड़ाने की धमकी

 भिंड । भिंड के टीडीएस स्कूल में सुबह कोई अज्ञात व्यक्ति बम जैसा दिखने वाली वस्तु रखकर चला गया। स्कूल ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। बम डिस्पोजल के लिए ग्वालियर से स्क्वॉड बुलाया गया। छानबीन के दौरान एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें स्कूल संचालक भदौरिया को संबोधित कर के लिखा गया है कि बचा लो अपने और सात और स्कूलों को। तुम्हारे ही नहीं मेहगांव के सात स्कूलों में बम रख दिया गया है। आपला पहले तुम बचो भदौरिया जी फिर बाजार फटेगा। नमस्ते, खुदा हाफिज।मैं एक महिने से आया हूँ, जानकारी हो गई होगी कौन कहा हूँ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेहरू के राधाकृष्णन और मोदी के राधाकृष्णन

  भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पानी पी पीकर भले ही कोसते हों लेकिन संकट की हर घडी में...