शनिवार, 5 सितंबर 2020

*भोपाल मे प्रदर्शनकारी बेरोजगार युबाओ पर की गई FIR रदद करने को ले कर दिया ज्ञापन

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*


निवाड़ी - कल 4 सितम्बर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे जब हजारों पढ़े लिखें बेरोजगार युबाओ ने अपने रोजगार की मांग को ले कर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे तब पुलिस द्वारा युबाओ पर जिस तरीके से बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया गया और 50 लोगो से ज्यादा युबाओ पर मुक़दमे दायर किये गए है जो यह घोर निंदनीय है इतना ही नहीं प्रदर्शन मे शामिल छात्राओं पर पुलिस द्वारा प्रदर्शन के दौरान जिस तरह अभद्र व्यहवार किया गया, एवं गली गलोच की गई है हम इसकी कडी से कडी निंदनीय करते है साथ ही ज्ञापन मे तमाम सरकारी विभागों मे रिक्त पड़े पड़ो को भरा जाये |


यह है मांग  -


1. छात्र छात्राओं के साथ हुयी अभद्रता एवं लाठी चार्ज की निष्पक्ष जाँच की जाये और दोषी अधिकारी व पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाये |


2.गिरफ्तार किये गए युबाओ के खिलाफ दायर मुक़दमे को तुरंत बापस लिया जाये 


3.मध्य प्रदेश मे सभी शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लगी रोक को हटाया जाये | मध्य प्रदेश संबिदा बर्ग -3 की भर्ती निकली जाये | 


4. मध्यप्रदेश मे सभी बर्दीधारी पड़ो की भर्ती आयु 37 बर्ष की जाये 


5. सभी संबिदा कर्मियों को नियमित किया जाये 


6.MPPSC 2020 परीक्षा भर्ती निकली जाये 


ज्ञापन मे शामिल ऋषभ बदल, राहुल यादव, रामानुज शर्मा, नीरज रैकवार, रामचंद्र कुशवाहा, लोकेन्द्र शर्मा राज्याध्यक्ष, प्रमोद नामदेव राजसचिव उपस्थित रहे | 



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेहरू के राधाकृष्णन और मोदी के राधाकृष्णन

  भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पानी पी पीकर भले ही कोसते हों लेकिन संकट की हर घडी में...