शनिवार, 5 सितंबर 2020

ब्रेकिंग न्यूज़ चंदेरा थाने के जितेन्द्र यादव थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ हथियार लिये युवक को किया गिरफ्तार किया

    (टीकमगढ़ से अजय अहिरवार)
टीकमगढ़ l चंदेरा थाने के थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ हथियार लिये युवक को गिरफ्तार करने मै कामयावी हासिल की है आरोपी को न्यायालय मै आज पेश किया गया जहा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया की मुखविर की सूचना पर की एक सन्धिक्त व्यक्ति प्लास्टिक के बेग मै हथियार ले जा रहा है चंदेरा प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरोपी की घेराबन्दी करके गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ करने पर आरोपी ने खुद को बबलूलाल प्रताप कुशवाहा निवासी कन्जना बम्होरिकला का बताया जिसके पास से 12 बोर की अद्दी, 315 बोर रायफिल 312 बोर का कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये जिस पर धारा25/27 एक्ट अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराधी होने से सभी हथियार बरामद कर न्यायालय मै पेश किया गया  l   



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कब रुकेगा केंद्र और सर्वोच्च न्यायालय का टकराव

देश के सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र के बीच का टकराव भी अब सनातन हो चला है. ये टकराव कांग्रेस की सरकारों के समय भी था और आज भाजपा की लंगडी सरक...