बुधवार, 23 सितंबर 2020

चंदेरा मे गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 350 किसानो को बाटे केसीसी

(टीकमगढ़ से ब्यूरो चीफ अजय कुमार)



टीकमगढ़ l (चंदेरा) पंचायत भवन मे विशेष शिविर लगाकर किसानो मतस्य पलको सहित पशुपालको को क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये।जिला सहकारी बैंक द्वारा गरीब कल्याण समिति सप्ताह अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन चंदेरा मे विशेष शिविर लगाकर के किसानो के लिये सी एम शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन सुबह 11 बजे प्रसारित  किया गया जिसमे सैकडों किसान उपस्थित रहे शासन के निर्देश अनुसार किसानो पशुपालको मतस्य पलको को जिला सहकारी बैंक के मैनेजर मनीष सक्सेना द्वारा 350 किसानो को 80 लाख रूपये के किसान क्रेडिट कार्डों का वितरण किया गया।इसमे सेवा सहकारी समिति चंदेरा,सेवा समिति स्यावनी,सेवा सहकारी समिति मैदवारा के किसान उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम मे सरपंच भग्गू आदिवासी,सचिव गफ्फार खान,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा,मंडल महामंत्री विश्वनाथ सिंह बुंदेला के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया

  ग्वालियर 16 मई। यातायात थाना मध्य द्वारा बस स्टैंड तिराहा, स्टेशन बजरिया में यातायात को सुगम बनाने के लिये पड़ाव थाने की टीम की उपस्थिति मे...