बुधवार, 23 सितंबर 2020

अतिथि शिक्षकों से मिली मंत्री इमरती देवी


ग्वालियर । कम वेतन पर शासकीय स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षक फूलबाग मैदान में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अतिथि शिक्षकों से मिलने के लिए पहँची। मंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को सभी सुविधाओं के लिए उनकी लड़ाई मैं लडूंगी और वरिष्ठ लोगों से बातचीत करूंगी। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष शंभूदयाल दुबे ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि अनुभव के आधार पर उन्हें नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह सरकार का विरोध करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतने असहाय क्यों हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव?

  मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बदजबान मंत्रियों को बर्खास्त करने में असहाय क्यों नजर आ रहे है , क्या उन्हें इतनी भी स्वायत्तता नहीं...