शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

जांच के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज, 5 लोगों द्वारा फांसी लगाने का मामला

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार की रेपोर्ट)


टीकमगढ़। खरगापुर मै वार्ड क्र,8 गंज मोहल्ला मै गत 23 अगस्त  को जो सोनी परिवार के 5 लोगों ने अपने घर के कमरे मै फाँसी लगा ली थी , जिसके सम्बंध मै थाना-खरगापुर जिला-टीकमगढ़ मै अपराध क्रमांक 187.20 धारा 306,34भा०द०वि के तहत पंजीवृध्द किया जाकर विवेचना मै है । 
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा उक्त अपराध की गंभीरता के देखते हुए एक विशेष जाँच टीम गठित की गई थी इसी तारतम्य में 3 सितंबर को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा थाना खरगापुर पहुँच कर उक्त अपराध के संबंद्ध मै गठित टीम के द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं खरगापुर कस्बे की जनता को बुलाकर कहा की यदि किसी के पास इस घटना का साक्ष्य या ठोस सबूत हो तो हमारी गठित टीम को सूचित  करे । टीम  में प्रभारी योगेन्द्र सिंह भदोरिया एस०डी०ओ०पी जतारा,विवेचना अधिकारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार शामिल है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...