शनिवार, 19 सितंबर 2020

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने तीन आदतन अपराधी जिला बदर घोषित

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार)
टीकमगढ़ l कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा एसपी प्रशांत खरे की अनुशंसा पर तीन आदतन अपराधियो को एक-एक वर्ष की अवधी के लिये जिला बदर घोषित किया गया है तदनुसार राकेश मिश्रा निवासी डुम्बार थाना,बल्देवगढ़,गोरेलाल उर्फ बबलू कुशवाहा ग्राम कन्जना थाना बम्होरी कला और किशन यादव निवासी ग्राम हैदरपुर थाना बड़ागाँव को एक एक वर्ष के लिये टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलो की राजस्व सीमाओ से बाहर चले जाने तथा    इस एक वर्ष की अवधी मे इन जिलो की राजस्व सीमाओ मै लौटकर प्रवेश नही करने का आदेश दिया है l 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज '  ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...