गुरुवार, 3 सितंबर 2020

लगातार मिल रही गंदे पानी की शिकायतों को लेकर फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया

*प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी*


निवाड़ी l  नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लगातार मिल रही गंदे पानी की शिकायतों को लेकर फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान फिल्टर प्लांट में पाई गई खामियों को ठेकेदार को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया l  फिटकरी खत्म हो जाने के कारण मटमेले रंग का पानी आ रहा था जो आज ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करवा ली गई है, जिससे कल से साफ पानी ही नगर को उपलब्ध हो सकेगा साथ ही बरसात के सप्लाई होने वाली पेयजल में क्लोरीन की मात्रा बढ़ाने के भी निर्देश ठेकेदार को दिए गए । निवाड़ी सी0एम0ओ0 अवस्थी ने कहा की आमजन को हुई असुविधा के लिए खेद है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कलेक्टर से जन सुनवाई में की आदिम जाति कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में प्रभारी सहायक आयुक्त मूल पद प्राचार्य राकेश गुप्ता को निलंबित करने की मांग

   ग्वालियर 6 मई  । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौह...