मंगलवार, 22 सितंबर 2020

फोटो जर्नलिस्ट पर हमला करने वाला सनी कबाड़ी गिरफ्तार

ग्वालियर। फोटो जर्नलिस्ट विक्रम प्रजापति पर हमला करने वाले सनी उर्फ सोनू खटीक को इंदरगंज थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने हाट बाजार में विक्रम पर फाबड़े से वार कर दिया था। उनके हाथ में गंभीर चोट लगी थी। इस हमले को लेकर पत्रकारों ने आक्रोश जताया था।
इंदरगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि राविवार को काजल टॉकीज के पीछे लगने वाले हाट बाजार के फोटो खीचते समय विक्रम प्रजापति पर सोनू उर्फ सनी पुत्र अशोक खटीक ने हमला कर दिया था। रविवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार की सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। विक्रम प्रजापति के हाथ का सुबह निजी हॉस्पिटल में हाथ का ऑपरेशन हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संसद के विशेष सत्र से कन्नी काटती सरकार

भारत सरकार आपरेशन सिंदूर के पहले और बाद का सच बताने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडलों को दुनिया के 33देशों में भेज सकती है. विदेश ...