मंगलवार, 22 सितंबर 2020

पुलिस ने 315 बोर के तमंचा सहित हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार


(टीकमगढ़ से ब्यूरो चीफ अजय अहिरवार )


 टीकमगढ़ । उपरारा-चंदेरा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन मे जेवर चैकी प्रभारी रैवाराम सिंह गौड ने मुखबिर की सूचना पर पठ्गुआ तिगेला के पास उपरारा हार मे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया आरोपी चंद्रपाल सिंह गढ़ा चन्द्रपुरा थाना गरोठा जिला झांशी उत्तर प्रदेश के कब्जे से अवैध रूप से 315 बोर की देशी कट्टा अपराध करने की नियत से घूमते पाये जाने पर 27आम्र्स एक्ट का कायम किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जतारा जेआर पर पैश किया गया।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदेरा जितेन्द्र सिंह यादव चैकी प्रभारी रैवाराम सिंह,आरक्षक खड़क सिंह वेद अमित आरक्षक चालक राजवीर आरक्षक आलोक तेजराम लाखन की सराहनीय भूमिका रही।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 मई 2025, रविवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:39 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:05 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...